बेगम परवीन सुल्ताना ने राग पूरिया धनाश्री से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की
•Oct 15, 2018 / 01:40 pm•
Mahendra Yadav
फोटो संजय कुमावत
राजस्थान पत्रिका के पेट्रनशिप में आमेर स्थित होटल फेयरमॉन्ट में तीन दिवसीय इंडिया म्यूजिक समिट आयोजित हुआ। इसमें पटियाला घराने की जानी-मानी शास्त्रीय गायिका बेगम परवीन सुल्ताना ने 'द क्लासिकल सीरीज' में अपनी गायिकी से सभी का दिल जीत लिया।
फोटो संजय कुमावत
बेगम परवीन सुल्ताना ने राग पूरिया धनाश्री से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने राग पूरिया धनाश्री में बंदिश 'लागी मोरी लगन पिया' सुनाई।
फोटो संजय कुमावत
इसके बाद जब उन्होंने मिश्र पहाड़ी में 'कौन गली गयो श्याम' सुनाया तो पूरा माहौल आध्यात्मिक रंग से सरोबार हो गया।
फोटो संजय कुमावत
इसके साथ ही उन्होंने दुर्गा स्तुति 'दयानी भवानी' सुनाकर श्रोताओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी।
फोटो संजय कुमावत
उनकी गायकी में पटियाला घराने की सादगी, सुर, ताल और शब्दों की स्पष्टता साफ नजर आई।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / IMS 2018: परवीन सुल्ताना की गायिकी से आध्यात्मिक रंग में रंगा माहौल