scriptIMS 2018: परवीन सुल्ताना की गायिकी से आध्यात्मिक रंग में रंगा माहौल | Patrika News
बॉलीवुड

IMS 2018: परवीन सुल्ताना की गायिकी से आध्यात्मिक रंग में रंगा माहौल

बेगम परवीन सुल्ताना ने राग पूरिया धनाश्री से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की

Oct 15, 2018 / 01:40 pm

Mahendra Yadav

IMS 2018: परवीन सुल्ताना की गायिकी से आध्यात्मिक रंग में रंगा माहौल
1/5

फोटो संजय कुमावत

राजस्थान पत्रिका के पेट्रनशिप में आमेर स्थित होटल फेयरमॉन्ट में तीन दिवसीय इंडिया म्यूजिक समिट आयोजित हुआ। इसमें पटियाला घराने की जानी-मानी शास्त्रीय गायिका बेगम परवीन सुल्ताना ने 'द क्लासिकल सीरीज' में अपनी गायिकी से सभी का दिल जीत लिया।

IMS 2018: परवीन सुल्ताना की गायिकी से आध्यात्मिक रंग में रंगा माहौल
2/5

फोटो संजय कुमावत

बेगम परवीन सुल्ताना ने राग पूरिया धनाश्री से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने राग पूरिया धनाश्री में बंदिश 'लागी मोरी लगन पिया' सुनाई।

IMS 2018: परवीन सुल्ताना की गायिकी से आध्यात्मिक रंग में रंगा माहौल
3/5

फोटो संजय कुमावत

इसके बाद जब उन्होंने मिश्र पहाड़ी में 'कौन गली गयो श्याम' सुनाया तो पूरा माहौल आध्यात्मिक रंग से सरोबार हो गया।

IMS 2018: परवीन सुल्ताना की गायिकी से आध्यात्मिक रंग में रंगा माहौल
4/5

फोटो संजय कुमावत

इसके साथ ही उन्होंने दुर्गा स्तुति 'दयानी भवानी' सुनाकर श्रोताओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी।

IMS 2018: परवीन सुल्ताना की गायिकी से आध्यात्मिक रंग में रंगा माहौल
5/5

फोटो संजय कुमावत

उनकी गायकी में पटियाला घराने की सादगी, सुर, ताल और शब्दों की स्पष्टता साफ नजर आई।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / IMS 2018: परवीन सुल्ताना की गायिकी से आध्यात्मिक रंग में रंगा माहौल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.