जानकारी के अनुसार जब ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Admitted In Hospital ) अस्पताल में भर्ती थे। तो लगा की उनकी तबीयत बहुत ज़्यादा ख़राब हो रही है। यह देखते हुए उन्होंने अपने बेटे रणबीर कपूर को उनके पास बैठने को कहा। दोनों के बीच बहुत देर तक खूब बातें हुई। इस दौरान नीतू कपूर भी दोनों के साथ बैठी हुई थीं। तीनों के बीच कई इमोशनल बातें हुईं। आख़िरी समय में ऋषि के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। जब ऋषि कपूर ने आख़िरी सांस ली। तब रणबीर खुद को संभालते हुए रूम से बाहर आए और अस्पताल की सारी फ़ॉर्मेलिटीज पूरी की।
ऋषि कपूर Rishi Kapoor or death ) की मौत की खबर को सुनकर हर कोई मायूस हो गया है। बीते कुछ पलों में हिंदी सिनेमजगत ने दो चमकते सितारों को खो दिया। 54 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को छोड़ने वाले इरफान खान (Irfan Khan Death) colon infection से पीड़ित थे। इरफान के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि उन्हें इस बीमारी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।इस इन्फेक्शन के चलते इरफ़ान ने दुनिया को अलविदा कह दिया।