दो समुदाय में नफरत फैलाने का आरोप
दरअसल कंगना के कुछ ट्वीट (Kangana Ranaut tweet) उनके लिए मुसीबत बन गए। उनके द्वारा किए गए ट्वीट के आधार पर शिकायतकर्ता ने एक्ट्रेस पर हिंदू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा कराने का आरोप लगाया है। दो याचिकाकर्ताओं का कहना है कि कंगना दो समुदाय में नफरत फैलाने का काम कर रही हैं। वो सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही हैं। उनके ऐसे करने के कारण ना सिर्फ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है बल्कि बॉलीवुड के कई लोग भी आहत हुए हैं। कंगना के खिलाफ शिकायत करने वाले शख्स ने कोर्ट में उनके कई ट्वीट सामने रखे हैं।
कंगना रनौत के द्वारा किए गए ट्वीट के आधार पर सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत एफआईआर दर्ज हो सकती है। कंगना को पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि अगर कंगना के खिलाफ सबूत मिलते हैं तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
बता दें कि इससे पहले कंगना के खिलाफ कर्नाटक में भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। ये शिकायत भी उनके ट्वीट को लेकर की गई थी। उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने किसानों के विरोध में ट्वीट किया था। कंगना अक्सर ही अपने ट्वीट के कारण चर्चाओं में रहती हैं। उनके ज्यादातर ट्वीट वायरल हो जाते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो आजकल कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस और धाकड़ के लिए तैयारी कर रही हैं। वहीं उन्होंने जयललिता पर आधारित फिल्म थलाइवी की शूटिंग खत्म कर ली है।