राम्या का जन्म चेन्नई के एक उच्च वर्ग के हिंदू परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्णन और मां का नाम मया है। उनकी एक बहन है जिसका नाम विनय कृष्णन है। राम्या की शादी निर्देशक पसुपुलेटी कृष्णा वामसी से शादी हुई है। उन्होंने लगभग 7 साल तक डेट किया और फिर शादी में बंधने का फैसला किया। 12 जून 2003 को करीबी दोस्तों और परिवार के साथ इस जोड़ी ने शादी कर ली। उनका एक बेटा है जिसका नाम ऋत्विक है।
वैसे बाहुबली की शिवगामी यानी की राम्या कृष्णन अपनी लग्जरी लाइफ और लुक को लेकर भी मीडिया अक्सर बनी रहती है। उन्हें कारों का बेहद शौक है। उनके पास मर्सिडीज बेंज एस350 कार है। जिसकी कीमत 1 करोड़ 20लाख रुपए है।
राम्या जल्द ही फिर से अमिताभ बच्चन के साथ तेरा यार हूं मूवी में नज़र आने वाली है। इस मूवी में राम्या लीड रोल में दिखाई देंगी। इस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म 21 दिंसबर 2019 में रिलीज होगी।