बॉलीवुड

Sanjay Dutt के अचानक घर पहुंचे बागेश्वर बाबा, तस्वीर देख फैंस बोले- ‘जय श्री राम’

Sanjay Dutt: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने बागेश्वर बाबा के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर साझा की है। जिस पर फैंस गदगद होकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

मुंबईJan 04, 2025 / 07:52 pm

Saurabh Mall

Dhirendra Shastri Meet Sanjay Dutt

Sanjay Dutt: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार संजय दत्त ने श्री धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर धाम) के साथ एक तस्वीर साझा की है। जिस पर लोग तेजी से कमेंट कर रहे हैं। दरअसल धीरेंद्र शास्त्री जी अचानक संजू बाबा के घर पहुंचे। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर दी है।

संजय ने पोस्ट के कैप्शन में क्या लिखा?

संजू बाबा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। जिसमें उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “श्री धीरेंद्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम का मेरे घर आना और हम सभी को आशीर्वाद देना मेरे लिए सम्मान और आशीर्वाद की बात है, गुरुजी और मैं एक परिवार की तरह भाई हैं, जय भोले नाथ।”
तस्वीर सामने आने के बाद एक यूजर ने लिखा- ‘संजू बाबा विथ स्पिरिचुअल बाबा।’ एक और यूजर ने श्री धीरेंद्र शास्त्री के साथ एक्टर को देख लिखा- ‘जय श्री राम’

Dhirendra-Shastri-Sanjay-Dutt

श्री धीरेंद्र शास्त्री के लाखों अनुयायी

श्री धीरेंद्र शास्त्री जी भारत के मध्य प्रदेश में एक धार्मिक हिंदू स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बिंदु रहते हैं। उनसे जुड़ी खबरे अक्सर आती रहती हैं। बागेश्वर बाबा की लाखों अनुयायी हैं।
बता दें पिछले साल संजय, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के खजुराहो गए थे। यह पदयात्रा सनातन हिंदू एकता के लिए थी, जो छतरपुर बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक गई थी। जिसमें एक्टर संजय के साथ ‘द ग्रेट खली’ भी यात्रा में शामिल हुए।

संजय दत्त की अपकमिंग फ़िल्में? देखे लिस्ट

संजय को आखिरी बार पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित तेलुगु भाषा की साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म “डबल आईस्मार्ट” में देखा गया था। यह आईस्मार्ट शंकर का आध्यात्मिक सीक्वल है। फिल्म में अली, काव्या थापर, सयाजी शिंदे और बानी जे के साथ राम पोथिनेनी मुख्य भूमिका में हैं।
वह अगली बार प्रेम द्वारा निर्देशित कन्नड़ भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म केडी – द डेविल में नजर आएंगे। फिल्म में ध्रुव सरजा, रेशमा नानाया, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, शिल्पा शेट्टी, जीशु सेनगुप्ता और नोरा फतेही मुख्य भूमिका में हैं।
बॉलीवुड में संजय अगली बार “वेलकम टू द जंगल” में नजर आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी और दिशा पटानी जैसे कई अन्य कलाकार भी हैं। यह फिल्म “वेलकम” फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जो पहली बार 2007 में आई थी। “वेलकम” का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था। इसमें फिरोज खान (अपनी अंतिम स्क्रीन उपस्थिति में), अनिल कपूर, नाना पाटेकर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, परेश रावल और मल्लिका शेरावत मुख्य भूमिका में हैं। यह 1999 की कॉमेडी फिल्म मिकी ब्लू आइज़ से प्रेरित है।
यह भी पढ़ें: Abhishek-Aishwarya और बेटी Aaradhya दिखे एक साथ, फैंस बोले- ‘Breakup नहीं हुआ था क्या’

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sanjay Dutt के अचानक घर पहुंचे बागेश्वर बाबा, तस्वीर देख फैंस बोले- ‘जय श्री राम’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.