बॉलीवुड

Badshah की तस्वीरें पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ वायरल, दुबई में होती थी मुलाकात, रिश्ते की सच्चाई आई सामने

Hania Aamir-Badshah Relationship: फेमस रैपर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

May 25, 2024 / 05:20 pm

Saurabh Mall

1/7
Hania Aamir-Badshah Relationship: फेमस रैपर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
2/7
Hania Aamir: हनिया आमिर पाकिस्तान की चर्चित फिल्म अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपनी शुरुआत टेलीविजन एक्ट्रेस के तौर पर किया था। तितली, दिलरुबा, इश्किया, मेरे हमसफ़र और मुझे प्यार हुआ था जैसे फेमस धारावाहिक में एक्ट्रेस ने काम किया है। वह अपनी हिट फिल्म जनान से मशहूर हुईं थीं।
3/7
Viral Image: भारतीय गायक बादशाह के साथ दिखीं हानिया आमिर
4/7
Viral News: दोनों हस्तियों ने दुबई में कई बार मुलाकात की है, अब दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
5/7
Viral News Updates: वायरल हो रहे इमेज पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर ने चुप्प्पी तोड़ दी है।
6/7
Hania-Badshah Relationship: उन्होंने रिश्तों की सच्चाई पर कहा, बादशाह मेरा बहुत अच्छा दोस्त है और वह एक अच्छा इंसान है।’
7/7
Hania Aamir Relationship: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / Badshah की तस्वीरें पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ वायरल, दुबई में होती थी मुलाकात, रिश्ते की सच्चाई आई सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.