बैड न्यूज के रिव्यू (Bad Newz Twitter Review In Hindi)
विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ की एक तरफ तारीफ हो रही है तो एक तरफ लोगों को तृप्ति पसंद नहीं आ रही है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ये फिल्म एक शानदार फिल्म है इसकी स्टोरी भी काफी अलग है।” दूसरे ने लिखा, “विक्की और तृप्ति की बैड न्यूज एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।” तीसरे यूजर ने कहा, “विक्की के साथ तृप्ति नहीं कैटरीना होनी चाहिए थीं वह उनके साथ ज्यादा अच्छी लगती।” चौथे ने लिखा, ये फिल्म एक टाइम पास फिल्म है।” फिल्म ‘बैड न्यूज’ का डायरेक्शन आनंद तिवारी ने किया है। इस फिल्म से मेकर्स और विक्की कौशल के फैंस को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म पहले दिन यानी अपनी ओपनिंग पर भी शानदार कलेक्शन कर सकती है।