
Ayushmann Khurrana Amitabh Bachchan
एक्टर Ayushmann Khurrana के सितारे इन दिनों बुलंदी पर चल रहे हैं। एक्टर सोशल इश्यूज पर बनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही हैं। आयुष्मान जल्द ही महानायक Amitabh Bachchan के साथ फिल्म 'Gulabo Sitabo' में नजर आने वाले है। Shoojit Sircar ने इस मूवी का निर्देशन किया है। अभिनेता ने फिल्म में कहानी और अमिताभ के साथ काम करने के एक्सपीरिंएस के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि 77 वर्षीय दिग्गज अभिनेता के साथ काम करने से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।
बिग बी संग काम करना सम्मान की बात
आयुष्मान का कहना है कि अमिताभ के साथ काम करना किसी भी कलाकार के लिए सम्मान की बात होती है। अभिनेता ने बिग बी के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि उनके के साथ काम करना उनके लिए लर्निंग एक्सपीरिएंस था। उन्होेंने कहा, 'बच्चन सर अछ्वुत हैं। मैं उनके साथ एक चीज हमेशा नोटिस करता हूं कि वे हमेशा पहले से ही पूरी तरह से तैयार रहते हैं। उन्हें अपनी लाइन तो पता होती ही हैं साथ ही उन्हें सामने वालों की लाइन्स भी पता होती हैं। उनके सामने काम करना इतना आसान नहीं है।
साधारण चीजों में उत्साह पैदा करती है फिल्म
फिल्म के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा कि 'गुलाबो सिताबो' एक सिंपल फिल्म है। इसकी कहानी एक लैंडलॉर्ड और किराएदार के बीच के मजाकिया संबंध के बारे में है। इसमें बच्चन सर मकानमालिक हैं और मैं किरायदार हूं। दोनों की आपस में अनबन रहती है। कभी-कभी जीवन की साधारण चीजों में भी इंसान उत्साह ढूंढ़ लेता है। ये एक कॉमेडी फिल्म है और इसकी शूटिंग लखनऊ में हुई है।
इन दिनों में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ 'गुलाबो सिताबो' के अलावा 'चेहरे' में इमरान हाशमी और 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर व आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। नागराज मंजुले की निर्देशित फिल्म 'झुंड' में भी बिग बी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में वे एक रिटायर्ड टीचर के रोल में नजर आएंगे।
Published on:
25 Feb 2020 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
