‘बेबी जॉन’ (Baby John) तमिल की फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है और ये पहले 31 मई को रिलीज होने वाली थी मगर कुछ शूटिंग बाकी थी इसलिए इसे टाल दिया गया।
यह भी पढ़ें
नाइट क्लब में बेची शराब, सलमान खान मारना चाहते थे थप्पड़, दिलचस्प है स्टोरी
‘बेबी जॉन’ की नई रिलीज डेट
आज इसके फिल्ममेकर्स ने एक नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि अब ये मूवी कब रिलीज होगी। इसके नए पोस्टर में वरुण धवन का राउडी अवतार नजर आ रहा है। पोस्टर में इसकी नई रिलीज डेट भी है। अब ये मूवी क्रिसमस पर यानी 25 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। यह भी पढ़ें: ‘स्त्री-2’ से ‘बेबी जॉन’ तक, वरुण धवन की 6 मच अवेटेड फिल्म-सीरीज जिनसे करोड़ों रुपये छापेंगे एक्टर यानी अब इस मूवी का मुकाबला आमिर खान की मूवी सितारे जमीन पर से होगा। ये भी क्रिसमस पर ही रिलीज होने वाली है। अब बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म चलेगी ये तो वक्त ही बताएगा।