साझा की गई तस्वीर में पिता इरफान और मां सुतापा दिख रहे हैं। इस थ्रोबैक तस्वीर में इरफान कुर्सी पर बैठे हैं तो सुतापा उनके बगल में खड़ी नज़र आरही हैं, वैसे यह तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है जिसे देखकर सभी की यादें ताजा हो गईं।खास बात यह है कि सुनहले यादों की तस्वीर के साथ बाबिल ने अपने एक कविता भी लिखी है।
कविता में बाबिल ने लिखा है- ‘पांच साल बहुत ज्यादा होते हैं और आप एक अजनबी हैं, प्यार में पांच साल। काश मैं आपके जूतों में फिट हो पाता। आप इतनी दूर चले गए हैं और मैं हमेशा थोड़ा बहुत देर से आता हूं।’ कविता में बेटे ने पिता के डोर जाने के दुख को शब्दों से इस तरह पिरोया है जिसे पढ़ कर लोगों की आँखें नाम हो जयें। बाबिल ने आगे लिखा- ‘जब मैं अपनी मां को रोते देखता हूं तो वो मेरे लिए मुश्किल घड़ी होती है। मैं शायद कभी नहीं जीत सकता।’ बाबिल ने अपने इस पोस्ट के साथ तीन तस्वीरें साझा की हैं।
एक दूसरी तस्वीर में बाबिल अपने भाई अयान के साथ हैं। एक्टर इरफान खान(Irrfan Khan’s sons, Babil and Ayaa) और सुतापा के दो बेटे हैं और दोनों विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। बतादें ये संजोग अच्छा था कि लॉकडाउन से कुछ समय पहले ही वे दोनों भारत आ गए थे।