बॉलीवुड

पिता Irrfan Khan को यादकर बेटे बाबिल ने लिखा इमोशनल पोस्ट, पढ़कर आखें हो जाएंगी नम

बाबिल खान(Babil Khan,) ने शेयर की मॉम-डैड की फोटो
वायरल हो रही है तस्वीर

Jul 15, 2020 / 02:18 pm

Pratibha Tripathi

Irrfan Khan’s son Babil shares picture while remembering

नई दिल्ली। बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने अभिनय से अलग छाप छोड़ने वाले महान अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan death )कुछ महीने पहले यानी अप्रैल में अपने परिवार और चाहने वालों को रोता बिलखता छोड़ कर दुनिया को अलविदा कह गए थे। इरफान (RIP Irrfan Khan) की मौत के इतने समय बाद भी लोगों के दिलों में उनकी यादें अभी भी ताज़ा हैं। इरफान खान(Irrfan Khan’s wife Sutapa Sikdar shares pics) की वाइफ सुतापा और बेटे बाबिल (Irrfan Khan’s son Babil shares picture while remembering)उनसे जुड़ी यादों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हालही में सुतापा (Irrfan Khan’s Wife Sutapa Sikdar Shares An Emotional Note) ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा तो एक दिन बाद उनके बेटे बाबिल(babil khan share throwback pics) ने ये थ्रोबैक तस्वीर शेयर की।

साझा की गई तस्वीर में पिता इरफान और मां सुतापा दिख रहे हैं। इस थ्रोबैक तस्वीर में इरफान कुर्सी पर बैठे हैं तो सुतापा उनके बगल में खड़ी नज़र आरही हैं, वैसे यह तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है जिसे देखकर सभी की यादें ताजा हो गईं।खास बात यह है कि सुनहले यादों की तस्वीर के साथ बाबिल ने अपने एक कविता भी लिखी है।

कविता में बाबिल ने लिखा है- ‘पांच साल बहुत ज्यादा होते हैं और आप एक अजनबी हैं, प्यार में पांच साल। काश मैं आपके जूतों में फिट हो पाता। आप इतनी दूर चले गए हैं और मैं हमेशा थोड़ा बहुत देर से आता हूं।’ कविता में बेटे ने पिता के डोर जाने के दुख को शब्दों से इस तरह पिरोया है जिसे पढ़ कर लोगों की आँखें नाम हो जयें। बाबिल ने आगे लिखा- ‘जब मैं अपनी मां को रोते देखता हूं तो वो मेरे लिए मुश्किल घड़ी होती है। मैं शायद कभी नहीं जीत सकता।’ बाबिल ने अपने इस पोस्ट के साथ तीन तस्वीरें साझा की हैं।

एक दूसरी तस्वीर में बाबिल अपने भाई अयान के साथ हैं। एक्टर इरफान खान(Irrfan Khan’s sons, Babil and Ayaa) और सुतापा के दो बेटे हैं और दोनों विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। बतादें ये संजोग अच्छा था कि लॉकडाउन से कुछ समय पहले ही वे दोनों भारत आ गए थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पिता Irrfan Khan को यादकर बेटे बाबिल ने लिखा इमोशनल पोस्ट, पढ़कर आखें हो जाएंगी नम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.