बॉलीवुड

Baba Siddique Death: बाबा सिद्दीकी की मौत पर रोते दिखे सलमान खान, शिल्पा शेट्टी की हालत हुई बुरी

Baba Siddique Death: नेता बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुनते ही सलमान खान रात 2.30 बजे रोते हुए हॉस्पिटल पहुंचे।

मुंबईOct 13, 2024 / 08:33 am

Priyanka Dagar

Baba Siddique death

Baba Siddique Murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का शनिवार देर रात निधन हो गया। वह दशहरे के मौके पर अपने बेटे से मिलने जा रहे थे। वह गाड़ी में बैठे हुए थे और अचानक उन पर गोलियों की बरसात हो गई। बाबा सिद्दीकी को 2 गोलियां लगी और उन्हें आनन-फानन में लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, पर डॉक्टर उनकी जान बचा नहीं पाए और उनकी मौत हो गई। जैसे ही ये खबर बॉलीवुड तक पहुंचे चारों तरफ मातम छ गया। सलमान खान खबर सुनते ही हॉस्पिटल पहुंचे। सलमान खान की हालत इस दौरान बेहद खराब नजर आई। वह रो रहे थे उनकी आंखों में पानी था और एक अच्छे दोस्त को खोने का गम भी था।

बाबा सिद्दीकी की मौत से रोने लगे सलमान खान (Salman Khan Baba Siddique Death)

सलमान खान और साथ ही शिल्पा शेट्टी भी पति राज कुंद्रा के साथ लीलावती हॉस्पिटल पहुंची। इस दौरान शिल्पा भी रोए जा रही थीं। वहीं, संजय दत्त भी बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुनकर हॉस्पिटल दौड़े चले आए। कहा जाता है कि बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड के फेवरेट थे। ऐसे कम ही लोग होंगे जो उन्हें ना जानते हों। बाबा सिद्दीकी का सलमान खान और शाहरुख खान की जिंदगी में एक अलग ही जगह है। कहा जाता है कि बाबा सिद्दीकी ही थे जिन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान की दुश्मनी को दोस्ती में बदला था। वहीं, बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में हर बड़ा सेलिब्रिटी पहुंचता था। ऐसे में उनकी मौत से हर कोई सदमे में हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि बाबा सिद्दीकी अब इस दुनिया में नहीं हैं।
यह भी पढ़ें

मल्लिका शेरावत ने Emraan Hashmi को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- वो एक….

सलमान खान को जब ये खबर मिली उस दौरान वह बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे थे। वह शूटिंग को बीच में ही छोड़कर हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए। ऐसे में कह सकते हैं कि बाबा सिद्दीकी का सलमान से रिश्ता कैसा रहा होगा। वहीं, संजय दत्त पहले स्टार थे जो बाबा सिद्दीकी की मौत पर हॉस्पिटल पहुंचे थे। बता दें, बाबा सिद्दीकी को जिसने गोली मारी वह आरोपी पकड़ा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अब सामने आ रहा है कि जो शूटर थे वह हरियाणा और यूपी से आए थे और अब लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी इस गोलींकांड में सामने आ रहा है। जिस वजह से सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Baba Siddique Death: बाबा सिद्दीकी की मौत पर रोते दिखे सलमान खान, शिल्पा शेट्टी की हालत हुई बुरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.