आपको बता दें, शरद केलकर ने साल 2004 में ‘आक्रोश’ सीरियल से डेब्यू किया था। इसके बाद ‘सीआईडी’, ‘भाभी’, ‘उतरन’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘बैरी पिया’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘एजेंट राघव’ में काम किया। इसके अलावा फिल्मों में भी हाथ आजमाया। इन फिल्मों में ‘हलचल’, ‘हीरो’,मोहन जोदड़ो’, ‘गेस्ट इन लंदन’, ‘बादशाहो’ के अलावा कई और फिल्में शामिल हैं।
बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि शरद केलकर ने ‘बाहुबली’ फिल्म में प्रभास के लिए अपनी आवाज डब की थी। यहां तक कि शरद ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी साझा किया था। इस पोस्ट में शरद ने लिखा था- ‘चेहरा और आवाज…आखिरकार एक फ्रेम में कैद हो गए। गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’