
Ayushmann Khurranas Article 15: Ayushmann Reacts to Criticism
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'आर्टिकल 15' को लेकर विवाद हो रहे हैं। फिल्म के प्रति उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण समुदाय ने नाराजगी व्यक्त की है। इस बारे में अभिनेता ने कहा, 'मैंने देखा है कि 'आर्टिकल 15 के आसपास बहुत विवाद है। कुछ लोग कह रहे हैं कि फिल्म ब्राह्मण विरोधी है। मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि कृपया फिल्म देखें।'
एक्टर ने आगे कहा, 'हमारी फिल्म में कोई पक्ष नहीं है, किसी भी समुदाय की छवि को खराब करने का कोई इरादा नहीं है और इसे सेंसर बोर्ड ने सेंसर किया गया है।' बता दें कि फिल्म में आयुष्मान एक पुलिस अफसर के किरदार में हैं और दो दलित लड़कियों के गैंगरेप और हत्या की जांच करते हुए नजर आएंगे।
अभिनेता ने कहा, 'हमारी फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। यह एक खोजी नाटक है और युवाओं के लिए एक बहुत ही प्रासंगिक फिल्म है। मैं केवल सभी से फिल्म देखने और निर्देशक की दूरदर्शिता व इरादे पर कोई धारणा नहीं बनाने का आग्रह करता हूं।'
फिल्म में ईशा तलवार, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, एम नासर, आशीषवर्मा, सुशील पांडे, शुभराज्योति भरत, रोन्जिनी चक्रवर्ती और जीशानअय्यूब जैसे दिग्गज कलाकार हैं। आर्टिकल 15 यह 28 जून को सिनेमाघरों को हिट करने के लिए निर्धारित है और मुल्क प्रसिद्धि केअनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित किया गया है।
Published on:
19 Jun 2019 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
