बॉलीवुड

पत्नी ताहिरा कश्यप संग छुट्टियों पर निकले आयुष्मान खुराना, सोशल मीडिया पर तस्वीरें की शेयर

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) निकले हॉलिडे पर
बीवी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें की शेयर

Dec 26, 2019 / 03:20 pm

Shweta Dhobhal

बीवी संग छुट्टियों पर निकले आयुष्मान खुराना

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपनी सुपरहिट फिल्मों से धूम मचाने वाले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपने बिजी शड्यूल से टाइम निकाल कर छुट्टियां मनाने चले गए हैं। जी हां, एक्टर आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) संग क्वालिटी टाइम बीता रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर शर्टलेस होकर पत्नी संग पोज देते हुए तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

 

आयुष्मान खान अपनी छुट्टियों के लिए बहामास (Bahamas) गए है। जहां वो अपनी फैमली के साथ क्रिसमस मनाते हुए नज़र आ रहे हैं। आयुष्मान ने फोटो को शेयर करते हुए अपने फैंस को क्रिसमस की बधाई दी हैं। इन फोटोज में जहां आयुष्मान खुराना बिना शर्ट के दिखाई दिए वहीं ताहिरा बिकनी में दिखाई दीं। इस तस्वीर ये कपल काफी हॉट दिखाई दे रहे हैं। आपको बात दें कि इस साल आयुष्मान खुराना ने अपने नाम नेशनल अवॉर्ड भी दर्ज करवाया।

ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के घरवालों से मिलने पहुंचे अर्जुन कपूर, क्या जल्द बजने वाली है शादी की शहनाइयां!

वहीं अगर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा खुराना (Tahira Kashyap) की बात करें तो ताहिरा ने कैंसर जैसी बीमारी से लड़कर आगे बड़ी, जी हां ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर से ग्रस्त थी। उन्होंने अपनी इस बीमारी से फाइट की और अब बिल्कुल ठीक होकर लोगों के सामने प्रेरणा बनकर उभरी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पत्नी ताहिरा कश्यप संग छुट्टियों पर निकले आयुष्मान खुराना, सोशल मीडिया पर तस्वीरें की शेयर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.