आयुष्मान ने कहा कि सफलता ने उन्हें कई बेहतरीन सबक दी है। वे दर्शकों को स्क्रीन पर सर्वश्रेष्ठ फिल्में देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं नई फिल्मों की तलाश करने का प्रयास करता हूं। जिसके बारे में मुझे लगता है कि वे दर्शकों के मनोरंजन के साथ ही अपनी कहानी के जरिए एक संदेश देने के लिए भी सराहना प्राप्त करेंगी। मेरे लिए यह मेरा सबसे बड़ा वर्ष रहा है और चीजों ने मेरे लिए जिस तरह काम किया, उससे मुझे कई सीख मिली है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान हाल ही फिल्म ‘बाला’ में नजर आए। इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन के साथ ‘गुलाबो सिताबो’ में अमिताभ के साथ नजर आएंगे। अपनी फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ के सीक्वल ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में दिखाई देंगे।