
नई दिल्ली। बॉलीवुड में बहुत लोग हीरो बनने आते हैं लेकिन ज्यादातर फ्लॉप ही होते हैं। बहुत कम ही होते हैं जो स्टार बन पाते हैं। इसी कम वाली लिस्ट में एक नाम इन दिनों सबसे ऊपर है। नाम है आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)। आयुष्मान ने लगातार एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं। हाल ही में उनकी आगामी फिल्म उनकी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान (shubh mangal zyada saavdhan) का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसे पब्लिक की तरफ से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इन सब के बीच आयुष्मान को उनके एक फैन ने एक नोट भेजा जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस नोट की तस्वीर आयुष्मान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर किया है।
इस लेटर में आयुष्मान के फैन ने उनकी जमकर तारीफ की है। नोट में फैन ने लिखा है कि 'मिस्टर खुराना, आपको इंडस्ट्री में सफलता के कदम चूमते देख बेहद खुश हूं।'पानी दा' से लेकर बाला तक आपकी ग्रोथ जबरदस्त रही है ।आप देश में कहानी कहने की प्रथा को एक बार फिर वापस ले आए हैं। आज ऋषिकेश मुखर्जी आपकी फिल्मों को देखकर मुस्कराते होंगे।'मैं आपकी काबिलियत या फिर प्रभाव के बारे में बात नहीं करूंगा लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि आप लगातार तरक्की करते रहिए। आप अपने आपको यूंही ढूंढते रहिए और इस दुनिया को ब्रेक करते रहें।आपका बड़ा प्रशंसक, अमेया.. वहीं इस लेटर के मिलने के बाद आयुष्मान फूले नहीं समा रहे। उन्होंने पत्र की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि शुक्रिया, अमेया.. 'हम इसी के लिए जीते हैं।'
Published on:
24 Jan 2020 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
