उन्होंने कहा, उम्मीद करता हूं कि ‘बाला’ फेस्टिवल के दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही साथ उन्हें सही संदेश भी देगी। जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत ‘बाला’ में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। यह समय से पहले गंजे हुए एक शख्स की कहानी है।
गौरतलब है कि आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’ भारत में पिछले साल नंवबर में रिलीज हुई थी और अलग कॉन्सेट पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था। 25 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 171 करोड़ का कारोबार किया था। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाया था। हालांकि, रिलीज से पहले ‘बाला’ को लेकर विवाद भी हुआ। ‘बाला’ और ‘उजड़ा चमन’ दोनों मूवीज पुरुषों के गंजेपन और उन्हें होने वाली परेशानियों के मुद्दे पर बनी थीं। इसलिए ‘उजड़ा चमन’ के डायरेक्टर कुमार मंगत पाठक, आयुष्मान की मूवी को लेकर कोर्ट पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, कुमार मंगत पाठक ने बॉम्बे हाईकोर्ट में ‘बाला’ के खिलाफ केस फाइल किया था। कुमार पाठक का कहना था कि ‘बाला’ में ऐसे 15 सीन्स हैं जो बिल्कुल ‘उजड़ा चमन’ के सीन्स से मेल खाते हैं। लेकिन बाद में यह मामला शांत हो गया और दोनों ही फिल्में रिलीज हुई। लेकिन आयुष्मान की फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला। आयुष्मान पिछले 3 से 4 साल से लगातार एक के बाद एक अलग कंटेंट पर हिट फिल्में दे रहे हैं।