scriptअवॉर्ड मिलते ही आयुष्मान ने ‘आर्टिकल 15’ के बारे में किया ऐसा खुलासा, नहीं कर पाएंगे विश्वास | ayushmann khurrana reveal about about Article 15 movie after Filmfare | Patrika News
बॉलीवुड

अवॉर्ड मिलते ही आयुष्मान ने ‘आर्टिकल 15’ के बारे में किया ऐसा खुलासा, नहीं कर पाएंगे विश्वास

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में उन्हें बेस्ट ऐक्टर क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड मिला

Feb 16, 2020 / 05:17 pm

Mahendra Yadav

ayushmann khurrana

ayushmann khurrana

अभिनेता आयुष्मान खुराना को शनिवार को आयोजित हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में बेस्ट ऐक्टर क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड मिला। उन्हें यह पुरस्कार फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के लिए दिया गया। अवॉर्ड लेने के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है। इसमें उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपने जज्बात जाहिर किए हैं।

 

View this post on Instagram

Filmfare for the BEST ACTOR (critics). Sigh. When I wrapped up Article 15 I had posted a caption on my social media platforms stating that I just wrapped up the most important film of 2019. And Jitesh Pillai had asked me don’t you think you’re being too pompous. Then I edited it and changed it to ‘one of the best’ But tonight at this moment I stand corrected and validated. Thanks for your unconditional love Jitesh. 💛 Article 15 also won the best film in critics tonight. Thank you Anubhav sir, your new 2.0 version is that of legend. Kisi ne nahi socha tha ki main uniform mein achcha lagoonga. Aapki vision ko salaam. Film ke co writer Gaurav Solanki ke lekhan ko salaam. Bharat ke sanvidhaan ko salaam. Hindustan ki badalti awaam (audience) ko salaam.

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

पोस्ट में उन्होंने फैंस और क्रिटिक्स को धन्यवाद देते हुए लिखा,’जब मैंने ‘आर्टिकल 15′ की शूटिंग खत्म की थी, तब भी मैंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर लिखा था। उस वक्त मैंने कहा था कि 2019 की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म खत्म कर रहा हूं। हालांकि जब जितेश पिल्लई ने मुझसे कहा कि मैं इस फिल्म को लेकर कुछ ज्यादा इमोशनल हो रहा हूं तो, इसके कैप्शन को एडिट कर दिया था और कहा था कि बेस्ट फिल्मों में से एक होगी।’
अवॉर्ड मिलते ही आयुष्मान ने 'आर्टिकल 15' के बारे में किया ऐसा खुलासा, नहीं कर पाएंगे विश्वास

उन्होंने आगे लिखा, ‘अब जब यह अवॉर्ड मेरे हाथों में है, मुझे लगता है कि मैंने उस समय सच कहा था। जितेश आपको धन्यवाद। फिल्म को भी फिल्म क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड मिला है, इसके लिए अनुभव सिन्हा सर को बधाई। किसी ने भी नहीं सोचा था कि मैं पुलिस की वर्दी में अच्छा लगूंगा। आपकी सोच को सलाम। फिल्म के को राइटर गौरव सोलंकी को भी सलाम। हिंदुस्तान की बदलती अवाम को सलाम।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अवॉर्ड मिलते ही आयुष्मान ने ‘आर्टिकल 15’ के बारे में किया ऐसा खुलासा, नहीं कर पाएंगे विश्वास

ट्रेंडिंग वीडियो