आयुष्मान इन दिनों चंडीगढ़ में अपने परिवार और माता-पिता के साथ समय बिता रहा रहे है। वह साइकिल चलाकर उनकी दैनिक दिनचर्या को संतुलन बना रहे है। अभिनेता ने कहा कि मैं हमेशा से साइकिल चलाने का शौकीन रहा हूं। मेरे काम के बोझ ने मुझे ऐसा करने से रोका था। मैं अब ऐसा करना पसंद कर रहा हूं। एक्टर का कहना है कि वह अपनी पूरी जिंदगी साइक्लिंग का शौकीन रहा है। पर काम के शिड्यूल ने कभी इसका मौका नहीं दिया। अब वह साइक्लिंग करना बहुत भा रहा है क्योंकि इससे ना केवल मुझे फिट रहने में मदद मिल रही है, बल्कि यह मुझे चीजों पर ध्यान केंद्रित करने, जिंदगी के बारे में सोच-विचार करने और आगे बढ़ने की योजनाएं बनाने का एकांत समय भी दे रही है।
‘हेट स्टोरी’ फ्रैंचाइजी ( Hate Story franchise) की फिल्मों और ‘वजह तुम हो का’ निर्देशन करने के लिए जाने जाने वाले फिल्मकार विशाल पांड्या ( Filmmaker Vishal Pandya) का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) के प्रतिबंधों के साथ शूटिंग करना कठिन है। विशाल ने हाल ही में आगामी वेब सीरीज ‘पॉइजन 2’ (upcoming web series Poison 2) की शूटिंग शुरू की है। उन्होंने बताया, इन प्रतिबंधों के साथ शूटिंग करना कठिन है क्योंकि नियमों का पेपर पर लिखकर आना एक अलग बात है और इन्हें लागू किया जाना अलग है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यूनिट में लोग भी कम है, तो चीजों को होने में वक्त लग रहा है।