बॉलीवुड

आयुष्मान खुराना ने कोरोना संकट में बढ़ाया मदद का हाथ, सीएम राहत कोष में दिया आर्थिक योगदान

देश एक बार फिर से कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहा है। पिछले साल की तरह ही लोगों ने अपना-अपना योगदान देना शुरू कर दिया है। अभिनेता आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने कोरोना से लड़ने के लिए सीएम राहत कोष में आर्थिक योगदान दिया है।

Apr 27, 2021 / 10:20 pm

पवन राणा

मुंबई। पूरा देश इस समय कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है। जिससे जो बन पा रहा है, वह वो योगदान कर रहा है। लोग अस्पताल में बेड, दवाईयों से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग दिया है। एक्टर ने इसकी जानकारी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।

‘एकजुट होकर निपटा है संकटों से’
आयुष्मान खुराना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट में पति-पत्नी दोनों की तरफ से संबोधन किया गया है। इसमें लिखा गया है,’हम पिछले साल से इस तूफान को अपनी आंखों से देख रहे हैं। महामारी ने हमारे दिलों को तोड़ दिया और हमें इतना दर्द दिया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। इस दौरान हमने इस मानवीय संकट को एकजुट होकर संभाला है। आज फिर से महामारी ने हमें सहनशीलता और आपसी समर्थन दिखाने के लिए कहा है।’

यह भी पढ़ें

बाल हिंसा खत्म करने के लिए आयुष्मान को चुना गया सेलिब्रिटी एडवोकेट

‘मदद के लिए प्रेरित करने वालों का धन्यवाद’
आयुष्मान आगे लिखते हैं,‘देशभर से लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ताहिरा और मैं उन लोगों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें इस मदद करने के लिए प्रेरित किया। हम लगातार ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।’

‘महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में दिया योगदान’
आयुष्मान ने आगे लिखा, ‘अब जरूरत की इस घड़ी में हमने महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में योगदान दिया है। ये वो वक्त है जब हमें एक समुदाय के रूप में एक साथ आना चाहिए और हमारे थोडे-थोडे योगदान से ज्यादा से ज्यादा लोगों की देखभाल की जा सकती है और उन्हें फिट किया जा सकता है।’

यह भी पढ़ें

ट्रेनों में गाना गाने वाले Ayushmann Khurrana ने ऐसे तय किया बॉलीवुड तक का सफर, जानिए 10 खास बातें

बता दें कि आयुष्मान के पास इस समय तीन बड़ी फिल्में हैं। इनमें ‘अनेक’,’चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘डॉक्टर जी’ जैसे नाम हैं। फिल्म ‘अनेक’ को अनुभव सिन्हा निर्देशन देंगे। ‘डॉक्टर जी’ में उन्हें रकुल प्रीत सिंह के साथ देखा जा सकेगा। लीक से हटकर फिल्में करने के लिए मशहूर आयुष्मान की नई फिल्मों से भी फैंस को खूब उम्मीदें हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आयुष्मान खुराना ने कोरोना संकट में बढ़ाया मदद का हाथ, सीएम राहत कोष में दिया आर्थिक योगदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.