ये दोनो जब 12वीं क्लास में पढ़ते थे। तब आयुष्मान की मुलाकात ताहिरा से फिजिक्स के कोचिंग क्लास के दौरान हुई थी जिसके बारे के आयुष्मान खुराना के भाई अपार शक्ति खुराना ने बताया था। किस तरह से ये लोग एक दूसरे से फिजिक्स की कोचिंग क्लास के दौरान मिले थे। उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है।
दोनों के पिता थे एक दूसरे के दोस्त
आयुष्मान खुराना और ताहिरा की प्रेम कहानी की बात करे तो किसी फिल्मी कहानी से कम नही थी। इस बात का खुलासा खुद एक्टर के भाई अपार शक्ति ने एक साक्षात्कार के दौरान करते हुए बताया था कि मेरे पिता एस्ट्रोलॉजर थे जिनके कॉलम उस अखबार में छपते थे, जिसमें (ताहिरा) भाभी के फादर राजन कश्यप काम करते थे। पापा और अंकल एक दूसरे को जानने के साथ साथ दोस्त भी हुआ करते थे। लेकिन इस बात की खबर भैया-भाभी को बिल्कुल भी नही थी।
डिनर पर हुई मुलाकात
एक दिन जब आयुष्मान के पिता ने और ताहिरा के पापा घर पर फैमिलीज डिनर के लिए बुलाया। तब दोनों के परिवार फैमिलीज डिनर पर इकट्ठा हुए तो उस दौरान आयुष्मान और ताहिरा दोनों परिवार को साथ देखकर दंग रह गए। दोनों एक साथ ट्यूशन पढ़कर वापस ही आए थे। इसके बाद स्कूल से शुरू हुई दोनों की लवस्टोरी कॉलेज के समय तक चलती रही।पढ़ाई के साथ साथ चंडीगढ में दोनों ने साथ में थिएटर किया। आयुष्मान ने अपने भाई अपारशक्ति को तहिरा के बारे में सबसे पहले बताया था।
शादी के बाद रहे थे दूर
इसके बाद दोनों की शादी हुई लेकिन शादी के बाद भी ये लोग एक दूसरे से चार साल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे थे। आयुष्मान खुराना मुंबई में रहकर स्ट्रगल कर रहे थे तो वही ताहिरा चंडीगढ़ में रहकर परिवार की देखभाल बाखूबी कर रही थी। इसी बीच उनका पहला बेटा विराज हुआ। कुछ साल के बाद जब दोनों के बेटी हुई तब ताहिरा मुंबई में आकर रहने लगी। लंबे समय तक क दूसरे से दूर रहने के बाद भी इनका रिश्ता काफी मजबूत रहा है। यही कारण है कि जब ताहिरा को कैंसर हुआ था तो आयुष्मान ने एक पल के लिए भी उनका साथ नही छोड़ा। आज ये खूबसूरत कपल एक दूसरे का साथ देते हुए खुशहाली के साथ अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहा है। इनके मजबूत प्यार को देख दोनों को बॉलीवुड का बेस्ट कपल भी माना जाता है।