खबरों की माने तो दुबई के सूत्र ने इंटरव्यू देते हुए कहा कि वो जानते थे कि ऐसा कुछ होगा, जो की होना नहीं चाहिए था। बॉलीवुड में समलैंगिकता पर बनने वाली ये पहली फिल्म है। जिसे देखना जरूरी था। लेकिन वहां के कानून के अनुसार समलैंगिक जैसे मुद्धों पर वहां बिल्कुल रोक है। वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म में किसिंग नहीं बल्कि फिल्म की कहानी की वजह से ही फिल्म को बैन कर दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ (Subha Mangala Sabadhan) भी आई थी। जिसका ही ये दूसरा पार्ट है लेकिन इस फिल्म की कहानी पहली फिल्म से बिल्कुल ही विपरीत है। ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ फिल्म की कहानी एक समलैंगिक जोड़े की है जो एक छोटे से गांव में रहते हैं। इस रिश्तें के साथ उन्हें किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ा इस पर आधारित है आयुष्मान खुराना की ये फिल्म। इस फिल्म में गजराज राव ( Gajraj Rao ) और नीना गुप्ता ( Neena Gupta ) भी मुख्या भूमिका में हैं।