फिल्म में जहां शाहरुख ने फिल्म में साइंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। वहीं नागार्जुन एक आर्टिस्ट के किरदार में निभा रहे हैं। वहीं अब इस फिल्म के पार्ट 2 का इंतजार हो रहा है, जिसके लिए स्टोरी को लेकर काम चल रहा है। इसी बीच फिल्म की निगेटिव रिव्यू को लेकर अयान मुखर्जी का कहा है कि ‘वो फिल्म के निगेटिव रिव्यू को सुकून से पढ़ेंगे’।
Parveen Babi का वो घर जिसमें तीन दिन तक पड़ी रही उनकी बॉडी
अयान मुखर्जी ने हाल के अपने इंटरव्यू पर बात करते हुए कहा कि ‘प्यार ही रौशनी है। यही मेरी फिल्म की लाइन थी। ‘ब्रह्मास्त्र-पार्ट वन शिवा’ की कहानी को लंबे समय तक ‘प्यार’ कहा जाएगा, क्योंकि यही फिल्म की थीम थी। ये एक प्रेम कहानी है और शिव को प्यार से शक्ति मिली, लेकिन ‘ब्रह्मास्त्र-पार्ट टू देव’ में दर्शकों के लिए नाटकीय संघर्ष के रूप में एक गहरी और रसपूर्ण कहानी होगी’।फिल्म के निगेटिव रिव्यूज पर अयान ने कहा कि ‘वे सभी रिव्यूज को ध्यान में रख रहे हैं’। उन्होंने कहा कि ‘पार्ट-वन के कुछ विषयों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। ये एक पूरी कहानी है। हम जो कुछ भी पहले हिस्से में सेट करते हैं वे तब तक समझ में आता है जब आप तीसरे हिस्से को देखते हैं। मैं लोगों द्वारा दी गई समीक्षाओं को ठीक से पढ़ने के लिए अगले कुछ दिन में समय निकालूंगा’।