बॉलीवुड

Avneet Kaur की फिल्म Luv Ka Arrange Marriage का पोस्टर आया सामने, 16 साल बड़े एक्टर के साथ करेंगी रोमांस

अवनीत कौर ने अपनी फिल्म ‘लव का अरेंज मैरिज’ का पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म में वह सनी सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

मुंबईMay 30, 2024 / 05:46 pm

Swati Tiwari


टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली अवनीत कौर ने अपने एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना लिया है। एक्ट्रेस ने अपनी अगली फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म में वह 16 साल बड़े एक्टर सनी सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। 


इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होगी। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है। Zee5 ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘बैंड, बाजा, बारात और परिवार। इस शादी के मौसम में उलझन का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाइए।’


छोटे शहर की लव स्टोरी पर आधारित है फिल्म 

फिल्म के पोस्टर में सनी और अवनीत हाथ में गुलाब के फूल के साथ नजर आ रहे हैं। ये एक छोटे शहर की कहानी होगी, जिसमें एक युवा जोड़े लव (सनी सिंह) और इशिका (अवनीत कौर) की कहानी को दर्शाया जाएगा। फोटो में दोनों की केमेस्ट्री साफ नजर आ रही है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Avneet Kaur की फिल्म Luv Ka Arrange Marriage का पोस्टर आया सामने, 16 साल बड़े एक्टर के साथ करेंगी रोमांस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.