
मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के चार दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी साझा की है। तरण आदर्श ने कुल दो ट्वीट शेयर करते हुए फिल्म के शानदार परफॉर्मेंस की जानकारी साझी की। तरण आदर्श ने पहले ट्वीट में लिखा, एवेंजर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म मंगलवार को २०० करोड़ के आकड़े को भी पार कर जाएगी। फिल्म ने शुक्रवार को 53.60 करोड़ रुपए, शनिवार को 52.20 करोड़ रुपए, रविवार को 52.85 करोड़ रुपए और सोमवार को 31.05 करोड़ रुपए कमाते हुए 189.70 करोड़ रुपए नेट बॉक्स ऑफिस तो वहीं 225.83 करोड़ रुपए ग्रास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के तौर पर बटोरे।

वहीं दूसरे ट्वीट में तरण ने बताया कि एवेंजर्स, बॉलीवुड फिल्मों की तुलना में अच्छी कमाई कर रही है। उन्होंने लिखा, Will cross *Week 1* biz of #Dangal, #TigerZindaHai and #Sanju on *Day 5*… All set to challenge *Week 1* biz of #Baahubali2 #Hindi. India biz.