खून से लथपथ सैफ को ऑटो चालक ने पहुंचाया था हॉस्पिटल, इनाम में मिली अब उसे मोटी रकम
Saif Ali Khan auto Driver: सैफ अली खान को लहुलहान हालत में एक ऑटो ड्राइवर ने हॉस्पिटल पहुंचाया था। अब उसे उसके अच्छे काम का फल मिला है। उसे ईनाम की राशि दी गई है।
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान के लिए 16 जनवरी की रात एक भयानक रात बनकर आई थी। उस रात उनके बांद्रा स्थित घर में एक चोर घुस आया, जिसने सैफ को देख उन पर हमला कर दिया। खून से लथपथ सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहीं, उस रात सैफ के घर में कोई गाड़ी नहीं थी। जिस वजह से उन्हें हॉस्पिटल ऑटो में लेकर जाया गया। खबर थी कि एक्टर को हॉस्पिटल में छोड़ने के बाद उस ड्राइवर ने उनसे किराया नहीं लिया था। अब खबर है कि उस रात सैफ को समय पर हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए ड्राइवर को एक सोशल वर्कर ने इनाम में बड़ी राशि दी है।
सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला इनाम (Saif Ali Khan Auto Driver Special Reward)
सैफ अली खान पर हुए अटैक ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर मुंबई शहर में सनसनी मचा दी है। वहीं, चोर को 72 घंटे बाद पुलिस ने धर दबोचा। अब वह 5 दिन की पुलिस कस्टडी में है और इस घटना को रीक्रिएट भी किया जा चुका है। सैफ भी मंगलवार यानी आज डिस्चार्ज हो सकते हैं। वहीं, सैफ को इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, लेकिन उनके साथ उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाने वाला ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा भी चर्चा में हैं। हाल ही में भजन सिंह ने बताया था कि जब सैफ रिक्शे में बैठ रहे थे तो उन्हें नहीं पता था कि वह एक एक्टर हैं, बस ये देखा कि उनका शरीर खून से लथपथ था। ऑटो वाले ने हालात देखकर उनसे कोई पैसे तक नहीं लिए।
भजन सिंह नहीं जानते थे ऑटो में बैठा शख्स सैफ अली खान हैं (Saif Ali Khan attacked Auto-rickshaw driver)
भजन सिंह की इसी दरियादिली को देखते हुए फैजान अंसारी नामक एक सोशल वर्कर ने उन्हें 11,000 रुपए की नकद राशि इनाम में दी है। आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ड्राइवर को गर्व और खुशी महसूस हुई क्योंकि उन्होंने एक्टर की मदद की और ये करके वो खुश था। साथ में इनाम को पाकर भजन सिंह ने बताया, “मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे जीवन में ऐसा कुछ होगा। इस पहचान ने मुझे बहुत खुशी दी है।”