बॉलीवुड

Atif Aslam Daughter: राहा की कॉपी है आतिफ असलम की बेटी हलीमा, फोटो देख चकराया फैंस का दिमाग

Atif Aslam Daughter: आतिफ असलम ने बेटी हलीमा का चेहरा पहली बार फैंस को दिखाया है। जिसे देख फैंस उसे राहा कपूर की छोटी बहन बता रहे हैं।

Mar 24, 2024 / 01:25 pm

Priyanka Dagar

आतिफ असलन में शेयर की बेटी हलीमा की तस्वीर

Atif Aslam Daughter: पिछले साल दिसबंर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी राहा का चेहरा फैंस को दिखाया था। अब सिंगर आतिफ असलम ने भी बेटी हलीमा का चेहरा रिवील किया है। उनकी बेटी हलीमा का चेहरा देख फैंस उसे राहा कपूर से जोड़ रहे हैं और उसे राहा की कॉपी बता रहे हैं। अब दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
सिंगर आतिफ असलम ने 23 मार्च को बेची हलीमा का पहला जन्मदिन मनाया है। इस खुशी के मौके पर उन्होंने पहली बार अपनी बेटी की तस्वीरों को अपने फैंस के साथ शेयर किया। जो देखते-देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई। हलीमा किसी बेबी डॉल से कम नहीं लग रही हैं।
यह भी पढ़ें

ये बॉलीवुड एक्ट्रेस भागलपुर से लड़ेंगी चुनाव! थाम सकती हैं इस पार्टी का हाथ, पापा भी हैं विधायक

इंटरनेट पर यूजर्स हलीमा की तस्वीर को देख उनकी तुलना आलिया भट्ट की बेटी राहा से कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘क्या सिर्फ मुझे ही ऐसा लग रहा है कि हलीमा की शक्ल राहा से मिलती है या किसी और को भी ऐसा लग रहा है।’

हलीमा और राहा कपूर IMAGE CREDIT:
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- , ‘माशाअल्लाह, हलीमा बिल्कुल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी की राहा की जुड़वा बहन लग रही हैं। एक और यूजर ने लिखा है, ‘ऐसा कैसे हो सकता है, हलीमा राहा की हमशक्ल लग रही हैं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Atif Aslam Daughter: राहा की कॉपी है आतिफ असलम की बेटी हलीमा, फोटो देख चकराया फैंस का दिमाग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.