बॉलीवुड

आखिरकार अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल के लिए किया अपने प्यार का इजहार, लिखा- My Person

लगता है कि अब अथिया (Athiya Shetty) ने अब अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। दोनों की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 

Apr 18, 2020 / 05:58 pm

Sunita Adhikari

नई दिल्ली: बॉलीवुड के गलियारों में काफी वक्त से ये खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को डेट कर रही हैं। हालांकि अब तक दोनों ही इसे छुपाते आ रहे थे। लेकिन लगता है कि अब अथिया ने अब अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। दोनों की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल, आज क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul Birthday) का 28वां जन्मदिन है। ऐसे में क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वहीं अथिया ने भी राहुल के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर उन्हें बर्थडे विश किया। इसके साथ ही उन्होंने इस तस्वीर के साथ ऐसा कैप्शन लिखा कि जिससे उन्होंने साफ-साफ जता दिया है कि राहुल सिर्फ उन्हीं के हैं। अथिया ने कैप्शन में लिखा- “हैपी बर्थडे, माय पर्सन।” इसके साथ उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी बनाया।
इसके अलावा अगर तस्वीर पर नजर डालें तो दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं। अथिया द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इससे पहले दोनों स्टार्स के अफेयर की खबरें तब उड़ी थीं जब केएल राहुल ने अथिया शेट्टी संग एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो बॉलीवुड फिल्म ‘हेरा फेरी’ के सीन को रिक्रिएट कर रहे थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आखिरकार अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल के लिए किया अपने प्यार का इजहार, लिखा- My Person

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.