अथिया और केएल राहुल की शादी
सूत्रों के मुताबिक अथिया शेट्टी और केएल राहुल अगले साल जनवरी 2023 में शादी करेंगे। दोनों के वेडिंग फंक्शन्स 21 से 23 जनवरी के बीच होंगे। शादी में कुछ ही समय बचा है, ऐसे में दोनों की फैमिली तैयारियों में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : करोड़ों में है दीपिका पादुकोण की हर महीने की कमाई
साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से होगी शादी
अथिया और राहुल की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से कि जाएगी। सूत्रों की माने तो शादी जयपुर के पुराने किले से होगी। अथिया और राहुल की शादी में हल्दी से लेकर मेहंदी, संगीत, कॉकटेल बाकी सभी रस्मों को निभाया जाएगा। खबर तो यह भी है कि शादी के बाद मुंबई में बड़ा सा रिसेप्शन भी किया जाएगा। शादी में केवल दोनों परिवारों के करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान पैदल चलकर पहुंचे माता के मां वैष्णो के दरबार, वीडियो हुआ वायरल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्टर और अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने इस बात का खुलासा किया था कि KL Rahul और अथिया की शादी जल्द होगी। फैंस को अथिया और के एल राहुल की शादी का बेसब्री से इंतजार है। वर्कफ्रंट की बात करें तो athiya shetty ने 2015 में सूरज पंचोली के साथ फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा अथिया ने फिल्म ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में भी अभिनय किया है।
यह भी पढ़ें