अटल के मुंह से कुछ शब्द ही नहीं रहे थे देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की आधारशिला माने जाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी ना केवल एक बेहतरीन राजनेता थे बल्कि कवि, पत्रकार और लेखक के रूप में भी सराहे गए थे। अपनी हाजिर जवाबी से हमेशा सुर्खियों में रहते थे, लेकिन एक बार ऐसा कि उनके मुंह से कुछ शब्द ही नहीं निकल पा रहे थे।
पहली बार हेमा मालिनी से मिले थे ऐसा तब हुआ था जब अटल जी पहली बार हेमा मालिनी से मिले थे। दरअसल अटल बिहारी वाजपेयी अभिनेत्री हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैन थे और हेमा मालिनी अटल बिहारी के भाषणों की कायल थीं। हेमा मालिनी अपने भाषणों में अक्सर अटल बिहारी का जिक्र करतीं। एक बार हेमा अटल बिहारी से मिलने पहुंच गई, जब ऐसा हुआ तो अटल बिहारी उनके सामने कुछ बोल ही नहीं पा रहे थे। क्योंकि अटल जी अपनी पसंद की अभिनेत्री को अचानक से सामने देख लिया था। इस पूरे किस्से को हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था।
अटल जी ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे हेमा मालिनी ने बताया था कि मुझे याद है जब एक बार मैंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं भाषणों में अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करती हूं लेकिन उनसे कभी मिली नहीं। इसलिए मुझे उनसे मिलवाइए। इसके बाद मुझे अटल से मिलवाने ले जाया गया।
हेमा मालिनी ने बताया था कि जब मैं उनसे मिली तो मैने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी बात करने में हिचकिचा रहे हैं। इस पर मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा कि क्या बात है? अटल जी ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे? उस महिला ने बताया कि असल में अलट जी आपके बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म सीता और गीता 25 बार देखी है और आज अचानक आपको सामने देखकर हिचकिचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें