बॉलीवुड

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के जबर फैन थे अटल बिहारी वाजपेयी, ये एक ही फिल्म देखी थी 25 बार

अटल बिहारी ना केवल एक बेहतरीन राजनेता थे बल्कि कवि, पत्रकार और लेखक के रूप में भी सराहे गए थे। अपनी हाजिर जवाबी से हमेशा सुर्खियों में रहते थे, लेकिन एक बार ऐसा कि उनके मुंह से कुछ शब्द ही नहीं निकल पा रहे थे।

Nov 03, 2021 / 02:04 pm

Archana Pandey

Atal Bihari Vajpayee

नई दिल्ली। Atal Bihari Vajpayee was a fan of Hema Malini: हर कोई किसी न किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर का फैन होता है। उनकी फिल्मों को पसंद करता है, एक ही फिल्म को कई बार देखता हैं। फिर चाहें वो कोई एक सामान्य आदमी को या देश का पीएम। ऐसे में आज हम आपको देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा नेता रहे अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की फेवरेट एक्ट्रेस (Favorite Actress of Atal Bihari Bajpayee) कौन थी। जिसके अटल जी जबर फैन थे और उनकी एक ही फिल्म को लगभग 25 बार देखा था। आइये जानते हैं इस बारे में।
अटल के मुंह से कुछ शब्द ही नहीं रहे थे

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की आधारशिला माने जाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी ना केवल एक बेहतरीन राजनेता थे बल्कि कवि, पत्रकार और लेखक के रूप में भी सराहे गए थे। अपनी हाजिर जवाबी से हमेशा सुर्खियों में रहते थे, लेकिन एक बार ऐसा कि उनके मुंह से कुछ शब्द ही नहीं निकल पा रहे थे।
atal_bihari_vajpayee_hema.jpg
पहली बार हेमा मालिनी से मिले थे

ऐसा तब हुआ था जब अटल जी पहली बार हेमा मालिनी से मिले थे। दरअसल अटल बिहारी वाजपेयी अभिनेत्री हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैन थे और हेमा मालिनी अटल बिहारी के भाषणों की कायल थीं। हेमा मालिनी अपने भाषणों में अक्सर अटल बिहारी का जिक्र करतीं। एक बार हेमा अटल बिहारी से मिलने पहुंच गई, जब ऐसा हुआ तो अटल बिहारी उनके सामने कुछ बोल ही नहीं पा रहे थे। क्योंकि अटल जी अपनी पसंद की अभिनेत्री को अचानक से सामने देख लिया था। इस पूरे किस्से को हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था।
अटल जी ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे

हेमा मालिनी ने बताया था कि मुझे याद है जब एक बार मैंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं भाषणों में अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करती हूं लेकिन उनसे कभी मिली नहीं। इसलिए मुझे उनसे मिलवाइए। इसके बाद मुझे अटल से मिलवाने ले जाया गया।
हेमा मालिनी ने बताया था कि जब मैं उनसे मिली तो मैने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी बात करने में हिचकिचा रहे हैं। इस पर मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा कि क्या बात है? अटल जी ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे? उस महिला ने बताया कि असल में अलट जी आपके बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म सीता और गीता 25 बार देखी है और आज अचानक आपको सामने देखकर हिचकिचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

अगर शादी के लिए हां नहीं कहतीं नरगिस, तो फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर ये काम करते सुनील दत्त

atal_bihari_vajpayee_hema4.jpg
आपको बता दें कि फिल्म सीता और गीता के लिए हेमा मालिनी को फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला था। इस फिल्म में हेमा के अलावा धर्मेंद्र और संजीव कुमार भी अहम भूमिका में थे।
यह भी पढ़ें

सैफ और अमृता के अलग होने पर छलका सारा का दर्द, बोलीं- मैंने मां को कभी हंसते हुए नहीं देखा

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के जबर फैन थे अटल बिहारी वाजपेयी, ये एक ही फिल्म देखी थी 25 बार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.