ये भी पढ़ें: किसी समय अनिल कपूर हो गए थे दाने-दाने के मोहताज, गर्लफ्रेंड से मांगते थे पैसे
दरअसल हुआ क्यूं कि अटल बिहारी वाजपेयी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी के हेमा मालिनी (hema malini) के बहुत बडे़ं फैन थे। जी हां, अटल बिहार की इस बात का खुलासा खुद बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने एक कार्यक्रम के दौरान किया था। हेमा मालिनी ने बताया था कि “मुझे याद है जब एक बार मैंने बीजेपी पदाधिकारियों से कहा कि मैं अपने भाषाणों में अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करती हूं लेकिन उनसे कभी मिली नहीं। इसके बाद मुझे उनसे मिलवाने ले जाया गया। मुलाकात में मैंने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी बात करने में कुछ हिचकिचा रहे थे।”
हेमा ने आगे बताया कि अटल जी को ऐसे देखकर मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा कि क्या बात है? अटल जी ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे? उन्होंने बताया कि असल में आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं। इन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म सीता और गीता (seeta aur geeta) 25 बार देखी थी। आज अचानक आपको सामने पाकर हिचकिचा रहें हैं।