आपको बता दें कि शाहरुख खान का बाहें फैलाने वाला पोज काफी पसंद किया जाता है। असम पुलिस ने शाहरुख खान के इस फोटो को शेयर करते हुए ट्वीट किया है। “सोशल डिस्टेंसिंग से जाने बच सकती है,या फिर जैसे शाहरुख खान कहते हैं, कभी-कभी पास आने के लिए कुछ दूर जाना पड़ता है, और दूर जाकर पास आने वालों को बाजीगर कहते हैं, एक दूसरे से 6 फुट की दूरी रखें और बाजीगर बनें।”
शाहरुख के इस फोटो के ऊपर लिखा है ‘बस इतना सा डिस्टेंस रखना है #सोशल डिस्टेंसिंग’ इस बाहें फैलाए खड़े फोटो में शाहरुख खान मुंह पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं और उनके ऊपर एक लाइन है, जिसमें लिखा है 6 फीट सोशल डिस्टेंसिंग…