9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जैकलीन के साथ तलवारबाज़ी करते दिखे असिम रियाज़, Video Viral.. होली पर रिलीज़ होगा पूरा गाना

होली सॉन्ग पर दिखाई देगी जैकलीन (Jacqueline Fernandez) और आसिम (Asim Riaz) की जोड़ी दोनों का तलवारबाज़ी का वीडियो हुआ वायरल (Video Viral) म्यूजिक वीडियो के डेट 8 मार्च बताई

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Mar 05, 2020

asim_j.jpg

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) भले ही खत्म हो गया हो लेकिन शो से निकले कुछ कंटेस्टेंट्स के सितारे ज़रूर चमक गए हैं। असिम रियाज़ (Asim Riaz) जल्द ही जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाले हैं। इसी बीच उनका जैकी के साथ एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों अपने हाथों में तलवार लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में आसिम जैकलीन को प्रिसेंस कहकर भी बुलाते हैं। फैंस दोनों के वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं। इस गाने की खास बात ये है कि अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस के सॉन्ग मेरे अंगने में का रीमिक्स वर्ज़न होगा।

कटरीना की वजह से सलमान खान का माथा हुआ गर्म, एक और टॉप बॉलीवुड एक्टर से छिड़ गई है जंग!

असिम रियाज (Asim Riaz) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez Video) का वीडियो सामने आने के बाद इतना तो साफ है कि वीडियो में भी तलवारबाज़ी जमकर दिखने वाली है। वीडियो में जैकलीन पिंक कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं तो वहीं असिम रियाज़ वाइट शर्ट में बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं। वीडियो से पहले दोनों की बहुत सारी फोटोज़ सामने आई थी जो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। इसके अलावा जैकलीन ने अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की है जिसमें वो धनुष लिए तीर मारते हुए दिखाई दे रही हैं।

खतरों के खिलाड़ी में अजगर के बीच में फंसी एक्ट्रेस, बाकी कंटेस्टेंट के छूटे पसीने

View this post on Instagram

Princess diaries 🌸

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) पहले से ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं और बिग बॉस के बाद असिम को इतना बड़ा मौका मिलना उनके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। असिम की फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा हो चुकी है। फैंस उन्हें हमेशा ट्रेंड कराने में लगे रहते हैं। उनके इस अपकमिंग म्यूजिक वीडियो (Music Video) का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैकलीन और असिम का सॉन्ग 8 मार्च को रिलीज हो जाएगा।