
नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) भले ही खत्म हो गया हो लेकिन शो से निकले कुछ कंटेस्टेंट्स के सितारे ज़रूर चमक गए हैं। असिम रियाज़ (Asim Riaz) जल्द ही जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाले हैं। इसी बीच उनका जैकी के साथ एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों अपने हाथों में तलवार लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में आसिम जैकलीन को प्रिसेंस कहकर भी बुलाते हैं। फैंस दोनों के वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं। इस गाने की खास बात ये है कि अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस के सॉन्ग मेरे अंगने में का रीमिक्स वर्ज़न होगा।
असिम रियाज (Asim Riaz) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez Video) का वीडियो सामने आने के बाद इतना तो साफ है कि वीडियो में भी तलवारबाज़ी जमकर दिखने वाली है। वीडियो में जैकलीन पिंक कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं तो वहीं असिम रियाज़ वाइट शर्ट में बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं। वीडियो से पहले दोनों की बहुत सारी फोटोज़ सामने आई थी जो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। इसके अलावा जैकलीन ने अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की है जिसमें वो धनुष लिए तीर मारते हुए दिखाई दे रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) पहले से ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं और बिग बॉस के बाद असिम को इतना बड़ा मौका मिलना उनके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। असिम की फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा हो चुकी है। फैंस उन्हें हमेशा ट्रेंड कराने में लगे रहते हैं। उनके इस अपकमिंग म्यूजिक वीडियो (Music Video) का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैकलीन और असिम का सॉन्ग 8 मार्च को रिलीज हो जाएगा।
View this post on Instagram@asimriaz77.official pls smile more it suits you!! 😋😋 new song coming out soon!!! @tseries.official
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
Published on:
05 Mar 2020 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
