दरहसल एक अवार्ड शो के दौरान एक डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा को बुरा भला कह दिया था। आपको बता दे साल 2009 में प्रियंका चोपड़ा की फिल्म फैशन रिलीज हुई थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था। ऐसे में जब वह अपनी सीट पर वापस आईं, तो इसके बाद आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) को बेस्ट डायरेक्टर के लिए अवॉर्ड लेने बुलाया गया। इस बीच आशुतोष ने प्रियंका को अवॉर्ड मिलने पर ऐसा कमेंट कर दिया जिसे सुनकर सब सन्न रह गए।
यह भी पढ़ें
जब सास डिंपल कपाड़िया ने पता की थी दामाद अक्षय कुमार की मेडिकल हिस्ट्री
गौरतलब है कि साल 2009 में ऐश्वर्या राय अपनी फिल्म जोधा-अकबर के लिए नॉमिनेटेड थी। और प्रियंका चोपड़ा फैंशन के लिए लेकिन प्रियंका चोपड़ा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। प्रियंका स्टेज पर जब अपना अवार्ड लेने पहुंची तो स्टेज पर चढ़ने के बाद आशुतोष गोवारिकर ने पहले प्रियंका (Priyanka Chopra) को कहा- ‘आई लव यू प्रियंका, लेकिन…मुझे समझ नहीं आया कि तुम्हें अवॉर्ड कैसे मिल गया? जबकि सामने ऐश्वर्या राय भी ‘जोधा-अकबर’ के लिए नॉमिनेटेड थीं। ‘आशुतोष यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे ऐश्वर्या और प्रियंका को कंपेयर भी किया। आशुतोष ने कहा- ‘शायद यह इसलिए क्योंकि तुम हार्ड-वर्किंग हो और ऐश्वर्या नेचुरल हैं।’ इसके बाद उन्होंने कहा-‘जया जी भी यही बात कह रही थीं।’ रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस बारे में कोई रिएक्शन नहीं दिया था। लेकिन उन्हें इस बारे में अपने कुछ करीबी लोगों से बात की थी। खबरें थीं कि उस अवॉर्ड फंक्शन में प्रियंका आशुतोष की उस बात से बहुत हर्ट हो गई थीं