scriptKangana Ranaut पर लगा चोरी का आरोप, लेखक बोले- मेरी कहानी चुराकर किया शोषण | ashish kaul alleges that kangana ranaut stolen her book story didda th | Patrika News
बॉलीवुड

Kangana Ranaut पर लगा चोरी का आरोप, लेखक बोले- मेरी कहानी चुराकर किया शोषण

कंगना रनौत पर कहानी चुराने का लगा आरोप
दिद्दा राइटर आशीष कौल ने लगाया इल्जाम
कहा- कंगना ने मेरी कहानी चुराई है

Jan 15, 2021 / 12:19 pm

Neha Gupta

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

नई दिल्ली | बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का विवादों से पुराना नाता रहा है। आए दिन वो किसी ना किसी वजह से लोगों के निशाने पर रहती हैं। रिसेन्टली कंगना ने फिल्म मणिकर्णिका (Manikarnika) के दूसरे पार्ट का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि नई फिल्म का टाइटल ‘मणिकर्णिका रिटर्न- द लेजेंड ऑफ दिद्दा’ (Didda: The Queen Warrior of Kashmir) होगा। लेकिन कंगना पर अब फिल्म की कहानी चोरी का आरोप लग गया है। राइटर आशीष कौल ने कंगना पर उनकी स्टोरी चुराने का इल्जाम लगाया है।

आशीष कौल ने नवभारत टाइम्स के साथ इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया और कहा कि कंगना ने मेरी कहानी चुराई है। वो अपने साथ हुई गलत चीजों के लिए लड़ती हैं लेकिन अब मेरे साथ ही ऐसा कर रही हैं। अपने साथ शोषण के लिए उनकी लड़ाई चल रही है और खुद ही मेरे साथ वो कर रही हैं।

https://twitter.com/KamalJain_TheKJ?ref_src=twsrc%5Etfw

आशीष कौल का दावा है कि उनकी बुक ‘दिद्दा: द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ का इंग्लिश वर्जन आ चुका है। मेरे पास उस कहानी का कॉपीराइट है वो ऐसे कैसे कर सकती हैं। लॉकडाउन के दौरान मैंने कंगना से किताब के हिंदी संस्करण के लिए संपर्क किया था। मैंने उन्हें अपनी बुक के लिए कंगना को हिंदी वर्जन का फॉरवर्ड लिखने के लिए मेल किया था लेकिन उनका कोई रिप्लाई नहीं आया।

आशीष ने आगे कहा कि अब अचानक से कंगना ने फिल्म का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस कहानी पर मेरा कॉपीराइट है। दिद्दा लोहार की राजकुमारी थीं जो अब जम्मू में रहती हैं। फिल्म को लेकर मेरी रिलायंस एंटरटेनमेंट से बात भी हुई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kangana Ranaut पर लगा चोरी का आरोप, लेखक बोले- मेरी कहानी चुराकर किया शोषण

ट्रेंडिंग वीडियो