बॉलीवुड

आशा सचदेव को ‘बी ग्रेड’ फिल्म में काम करना पड़ा था भारी, सभी ने साथ में काम करने से कर दिया था इनकार

आशा सचदेव के करियर को एक ‘बी ग्रेड’ फिल्म ने पूरी तहर बर्बाद कर दिया था, जिसके बाद उन्हें कभी भी अभनेत्री के तौर पर लीड रोल नही मिला

Feb 21, 2018 / 12:03 pm

Preeti Khushwaha

asha sachdev

बॉलीवुड में एक बार जिसके सितारे चमक गए वो रातों रात फेमस हो गया। वहीं अगर किसी ने गलती से भी कोई गलत फैसला ले लिया तो उसका करियर तक खत्म हो जाता है। यहां सितारों को जितनी जल्दी पहचान मिलती है उतनी ही जल्दी वो बेनामी के अंधेरे में खो भी जाते हैं। आज जहां सनी लियोनी और मिया मालकोआ जैसी एक्ट्रेसेस को फिल्म इंडस्ट्री दिल से अपना रहा हैं। वहीं एक वक्त ऐसा भी था जब अगर गलती से भी कई एक्ट्रेस ‘बी ग्रेड’ जैसी फिल्मों में का कर ले तो उसको दुबारा फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मिलना मुश्किल हो जाता था।

कुछ ऐसा ही हुआ अपने समय की फेमस अभिनेत्री आशा सचदेव के साथ। बता दें कि आशा के कॅरियर को एक ‘बी ग्रेड’ फिल्म ने पूरी तहर बर्बाद कर दिया था, जिसके बाद उन्हें कभी भी अभिनेत्री के तौर पर लीड रोल नही मिला। उन्हें मुश्किलों से भी अगर कोई रोल मिलता तो वो भी साइड एक्ट्रेस या किसी की बहन का। आखिर मजबूरी में उन्हें उस रोल को करने के लिए हां करनी पड़ती थी क्योंकि उनके पास दूसरा कोई आॅप्शन नही होता था।

हर एक्टर काम करने की रखता था ख्वाहिश :
बता दें कि आशा सचदेव बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियाें में से एक थीं जिनकी खूबसूरती और एक्टिंग के सभी कायल थे और उनके साथ काम करने के सपने देखते थे। 70 के दशक में आशा सचदेव काफी पॉपुलर थीं और उस दौर के हर पॉपुलर निर्देशक और एक्टर के साथ उन्होंने काम किया। यहां तक कि स्‍वयं महेश भट्ट ने भी उनके साथ काम करन की इच्‍छा जाहिर की थी।

Asha Sachdev

हिट फिल्म ने भी बर्बाद कर दिया करियर :
आपको बता दें कि सफलता के चरम पर रहते हुए आशा सचदेव ने एक फिल्म की थी ‘बिंदिया और बंदूक’। बेशक ये एक बी-ग्रेड फिल्म थी, पर ये फिल्म् जबरदस्त हिट रही थी। आशा सचदेव के अभिनय की भी खूब तारीफ हुई। इसी फिल्म ने आशा सचदेव के एक्टिंग करियर पर ऐसा ब्रेक लगाया कि उनकी जिंदगी ही पलट गई।

‘ए ग्रेड’ के निर्देशकों ने काटी कन्नी :
अपने समय की टॉप अभिनेत्री आशा के ‘बी-ग्रेड’ फिल्म में काम करने के चलते उनके साथ कोई भी काम करने को राजी नहीं हुआ। यहां तक कि ‘ए ग्रेड’ के निर्देशकों ने तो बिल्कुल ही कन्नी काट ली। नतीजा ये हुआ कि आशा सचदेव के हाथ से कई बड़ी फिल्में निकल गईं। इसके पश्‍चात ना चाहते हुए भी आशा सचदेव को कम बजट वाली फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Asha Sachdev

लीड एक्ट्रेस को करना पड़ा सपोर्टिंग रोल :
जहां एक वक्त था कि सभी आशा सचदेव के साथ करने के लिए लाइन लगाकर खड़े रहते थे। वहीं एक वक्त ऐसा भी आया कि लीड हीरोइन को मजबूरी में सपोर्टिंग हीरोइन का किरदार निभाना पड़ा। किसी फिल्म में वो हीरोइन की बहन बनतीं तो किसी फिल्म में उनका साइड रोल ही होता और आखिर देखते ही देखते वो कैरेक्टर रोल तक ही सिमटकर रह गईं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आशा सचदेव को ‘बी ग्रेड’ फिल्म में काम करना पड़ा था भारी, सभी ने साथ में काम करने से कर दिया था इनकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.