आशा भोंसले ने साझा की किशोर कुमार संग अपनी यादें,कही ये बात…
•Sep 01, 2018 / 11:19 am•
Amit Singh
मशहूर गायिका आशा भोंसले का कहना है कि दिग्गज गायक किशोर कुमार एक ऐसे शख्स थे, जिनकी जगह लेना किसी के लिए भी असंभव है।
बयान के मुताबिक, संगीत रिएलिटी शो 'दिल है हिंदुस्तान 2' के एक एपिसोड की शूटिंग करते समय आशा ने अपने पसंदीदा सह-गायक किशोर कुमार के बारे में यह बात कही। उन्होंने वर्ष 1957 की फिल्म 'आशा' से गीत 'ईना मीना डीका' की रिकॉर्डिंग की यादें साझा की।
आशा ने कहा, 'किशोर कुमार ऐसे शख्स थे कि उन्होंने अपनी सुंदर आवाज से सभी को दबा दिया और इसके साथ वह अपने आसपास के लोगों को खुश रखते थे।' उन्होंने कहा, 'वह संगीत उद्योग की असली मणि थे। मैंने हमेशा उनके साथ काम का आनंद लिया है। आज किसी और का उनकी जगह ले पाना असंभव है।'
दोनों ने 'आप यहां आए किसलिए', 'छोड़ दो आंचल जमाना क्या कहेगा' और 'ओ साथी चल' जैसे शानदार गीत दिए हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / आशा भोंसले ने साझा की किशोर कुमार संग अपनी यादें,कही ये बात…