16 साल की उम्र में ही आशा ने गणपतराव भोंसले शादी कर ली। गणपतराव उस वक्त 31 साल के थे। कम ही लोगों को पता है कि गणपतराव उस वक्त लता मंगेशकर के सेक्रेटरी हुआ करते थे। जब इस शादी की भनक लता जी को लगी तो वो आशा जी पर भड़क गईं थीं। एक इंटरव्यु में खुद आशा जी ने ये बात बताई थी कि लता जी ने उनकी और गणपतराव के इस रिश्ते को मनजूरी नहीं दी थी। इसके बाद दोनों बहनों के बीच काफी दूरियां आ गई, और काफी समय तक दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई।
जानिए कैसा था लता मंगेशकर का बचपन से लेकर अब तक का सफर
आशा भोसले ने उस वक्त परिवार से सभी सम्बंध तोड़ दिए थे। पूरे परिवार से अलग होकर आशा भोंसले ने अपनी शादी की शुरुआत की। हालाकिं दोनों के बीच बाद में सबकुछ ठीक हो गया। और रिश्ते में आई दूरियां भी मिट गई। लता मंगेशकर ने भी ये बात इंटरव्यूज में कहीं थी कि उन्हें लगता था की उनकी छोटी बहन के लिए ये रिश्ता ठीक नहीं होगा और ऐसा हुआ भी। आशा भोंसले और गणपतराव के तीन बच्चे हुए, लेकिन उनकी शादी बेहद कड़वे मोड़ पर आकर खत्म हुई। दोनों अलग हो गए। इसके बाद आशा भोसले ने आर डी बर्मन जी से शादी की।