आसाराम बापू के धर्मार्थ ट्रस्ट ने मंगलवार को फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। इसमें अदालत से फिल्म के प्रचार और रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। नोटिस जारी करते हुए वकील का कहना है कि यह फिल्म उनके मुवक्किल के प्रति आपत्तिजनक और मानहानिकारक है और उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर सकती है। इससे उनके भक्तों और अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।
फिल्म के निर्माता आसिफ शेख से मीडिया ने संपर्क किया मीडिया को उन्होंने बताया, ‘हां, हमें नोटिस मिला है और हमारे वकील अगला कदम तय करेंगे।’
अगर आपने ट्रेलर देखा है तो आपने गौर किया होगा कि ट्रेलर में मनोज ने एक वकील की भूमिका में है। उस वकील का नाम पीसी सोलंकी है। यह वही वकील है जिन्होंने आसाराम के खिलाफ केस लड़ा और उन्हें POCSO (यौन से बच्चों का संरक्षण अपराध) अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।
फिल्म के निर्माता आसिफ शेख से मीडिया ने संपर्क किया मीडिया को उन्होंने बताया, ‘हां, हमें नोटिस मिला है और हमारे वकील अगला कदम तय करेंगे।’
यह भी पढ़ें
विवेक अग्नहोत्री ने ममता बनर्जी को भेजा लीगल नोटिस
उन्होंने आगे कहा कि “हमने पीसी सोलंकी पर एक बायोपिक बनाई है और मैंने इस फिल्म को बनाने के लिए उनसे अधिकार खरीदे थे। अब, अगर कोई कह रहा है कि फिल्म उन पर आधारित है, तो वे जो सोच सकते हैं वो सोच सकते हैं उन्हें रोका नहीं जा सकता।केवल फिल्म ही सच बता पाएगी, जब वह सामने आएगी।”अगर आपने ट्रेलर देखा है तो आपने गौर किया होगा कि ट्रेलर में मनोज ने एक वकील की भूमिका में है। उस वकील का नाम पीसी सोलंकी है। यह वही वकील है जिन्होंने आसाराम के खिलाफ केस लड़ा और उन्हें POCSO (यौन से बच्चों का संरक्षण अपराध) अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।
मनोज की यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। ऐसे में इसे आसाराम बापू से जोड़कर देखा जा रहा है। मनोज बाजपेयी के फिल्म का धांसू ट्रेलर दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है। फैंस ने ट्रेलर को खूब प्यार दिया है। ट्रेलर में पावर और विल पावर की लड़ाई देखने को मिल रही है।
मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ 23 मई को जी5 पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। इसके राइटर दीपक किंगरानी है।
मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ 23 मई को जी5 पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। इसके राइटर दीपक किंगरानी है।
यह भी पढ़ें