Aryan Khan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन की फिल्मों में एंट्री को लेकर फैंस बेताब हैं। वो बहुत जल्द ही एक वेब सीरीज के जरिये बतौर डायरेक्टर फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगे। बॉलीवुड में उनकी एंट्री कैसी होगी ये तो पता नहीं, लेकिन उनका स्वैग सीनियर SRK जैसा ही है।यह भी पढ़ें: Video: नोरा फतेही ने मराठी गाने पर किया डांस, लोगों ने किए भद्दे कमेंटहाल ही आर्यन खान को हॉलीवुड सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) की पार्टी में देखा गया। यहां जिस तरह से आर्यन खान ने एंट्री की लोगों की निगाहें उन पर ही टिकी रहीं। उनका स्वैग देख सब सीटियां बजाने लगे। आर्यन खान की एंट्री का ये वीडियो इंटरनेट पर अब वायरल है। इसे आप यहां देख सकते हैं।
•Mar 16, 2024 / 01:42 pm•
Jaiprakash Gupta
Hindi News / Videos / Entertainment / Bollywood / Video: SRK जैसा है आर्यन खान का स्वैग, एड शीरन की पार्टी में की एंट्री, बजने लगी सीटियां