14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद को खत्म करने चली सुष्मिता सेन, Arya 3 का ट्रेलर रिलीज

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज Aarya 3 Antim Vaar का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में सुष्मिता जो कि सीरीज में आर्या की भूमिका में है। अपने सिर पर बंदूक रखी है। आइए जानते हैं आगे क्या होता है?

less than 1 minute read
Google source verification
Arya 3 Antim Vaar trailer released Sushmita Sen becomes Arya who goes to kill herself

Aarya 3 Antim Vaar Trailer: सुष्मिता सेन खुद को खत्म करने की राह पर चल पड़ी हैं। अरे! चौकिए मत, हम बात कर रहे हैं सुष्मिता की वेब सिरिज ‘आर्या’ और उसकी कहानी की। ‘आर्या’ अपनी फाइनल सीजन के साथ वापसी कर रहा है। 'आर्या' सीजन 3 को दो हिस्सों में बांटा गया था। इसके शुरुआती 4 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। बाकी के एपिसोड जल्द ही रिलीज किए जाएगें। इन सब के बीच शो का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है। सीजन के फिनाले का नाम 'Aarya 3 Antim Vaar' रखा गया है।


आर्या 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज
'Aarya 3 Antim Vaar' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सुष्मिता सेन ने एक बार फिर अपने किरदार आर्या के साथ दमदार वापसी की है। ट्रेलर में आर्या ने अपने सिर पर पिस्तौल रही हुई है और अपने बीते हुए कल को याद कर रही है। अतीत में आर्या को कई लोगों का मर्डर करते हुए देखा जा सकता है। लेकिन अब आर्या थक चुकी है और अपने बच्चों की नफरत से तंग आ चुकी है। एक कहानी में आगे क्या होगा ये तो एपिसोड रिलीज होने के बाद ही पता चल सकेगा।

2020 में हुई थी शुरुआत
वेब सीरीज 'आर्या' की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। इस वेब सीरिज से सुष्मिता सेन ने ओटीटी की दुनिया में अपना डेब्यू किया था। 'आर्या' का पहला और दूसरा भाग दर्शकों को काफी पसंद आया था। यह शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 फरवरी को रिलीज होगा।