बॉलीवुड

‘राम’ के साथ अयोध्या पहुंची ‘सीता’ और ‘लक्ष्मण’, जानें कब लांच होगा ‘हमारे राम आएंगे…’

अयोध्या के तमाम धार्मिक स्थलों पर ‘हमारे राम आएंगे…’ एल्बम की शूटिंग पूरी हो चली है। इस एल्बम के शूट के लिए और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी अयोध्या पहुंच चुके हैं।

Jan 17, 2024 / 06:05 pm

Prateek Pandey

लोगों के दिलों के अपनी एक्टिंग के दम पर राज करने वाले कलाकार अरुण गोविल समेत कई कलाकार होटल पार्क इन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बातें रखी। ‘हमारे राम आएंगे…’ एल्बम की शूटिंग पूरी करने के बाद कलाकारों ने यू ट्यूब प्लेटफार्म पर इसके लांच को लेकर भी जानकारी दी।

देश हो जाएगा राममय: अरुण गोविल
राम मंदिर को लेकर मशहूर अभिनेता अरुण गोविल ने कहा कि ‘राम मंदिर, राष्ट्र मंदिर साबित होगा। हमारी संस्कृति जो पिछले कुछ वर्षों में धूमिल हो गई थी हमारी विरासत है। अब विश्व को पता लगेगा कि राममंदिर प्रेरणा स्रोत है। रामलला हमारी आस्था का केंद्र होने के साथ हमारा गौरव है।
उन्होंने कहा कि ‘अयोध्या में राममंदिर बनेगा, इसका विश्वास तो था लेकिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ऐसे होगी और इतना बड़ा इवेंट होगा, इसका अंदाजा नहीं था। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी घटना है। इतना भाव होगा, इतनी ऊर्जा होगी कि पूरा देश राममय हो जाएगा।’
क्या कहा सुनील लहरी ने?
सीरियल ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं जो प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने जा रहा हूं। जो कुछ मैं नहीं जानता था उसको भी जानने का मौका मिल रहा है। देश में जो माहौल बना है बहुत ही धार्मिक है और बहुत ही सकारात्मक है।
यह विश्व को बहुत ही सकारात्मक भावना देगा। उन्होंने राम को नकारने वालों को जवाब देते हुए कहा कि वह नादान हैं। उन्हें जानकारी नहीं है कि राम क्या हैं। कहा, रामायण पढ़ने वाला ही राम को जान सकता है।

आपको बता दें कि ‘हमारे राम आएंगे…’ एल्बम के गाने को गायक सोनू निगम ने गाया है। इसकी शूटिंग चल रही है और इसके लिए सभी अयोध्या पहुंच गए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘राम’ के साथ अयोध्या पहुंची ‘सीता’ और ‘लक्ष्मण’, जानें कब लांच होगा ‘हमारे राम आएंगे…’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.