शिखा शर्मा ( Shikha Sharma ) नाम की लड़की जो कि एक पेटिंग आर्टिस्ट ( Painting Artist ) है। उन्होंने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के निधन ( Tributes to Sushant Sing by painting ) पर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी पेंटिग बनाई है। जिसकी वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम ( Shikha Sharma ) पर भी शेयर की है। वीडियो में आपको दिखाई देगा की सारे रंग बिखरे हुए हैं लेकिन जैसे-जैसे आर्टिस्ट शिखा उन फैले हुए रंगों को हाथ से समेटना शुरू करती हैं तो सामने नज़र आने लगते हैं सुशांत सिंह राजपूत। वीडियो में सुशांत की तस्वीर को बनाते हुए उनकी आखिरी फिल्म ‘छिछोरे’ ( chichore ) का गाना ‘खैरियत’ ( khairiyat ) आपको सुनाई देगा। वीडियो के अंत में शिखा सुशांत के पैरों के पास गुलाब की पंखुड़िया रख कर उनके सामने हाथ जोड़ती है। वीडियो को देख आंख भर आती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखी जा रही है।
बता दें 14 जून की दोपहर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई के घर में फांसी ( Sushant Singh Rajput Suicide ) लगाकर खुदखुशी कर ली थी। बताया जा रहा था वह काफी लंबे समय से डिप्रेशन ( Depression ) से गुज़र रहे थे। सुशांत सुसाइड केस में अब धीरे-धीरे कई खुलासे होते जा रहे हैं। जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री ( Bollywood Industry ) के कई नामचीन लोगों का शामिल है। जांच के दौरान डायरेक्टर करण जौहर ( Karan Johar ), सलमान खान ( Salman Khan ), एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) और संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bansali ) के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। यही नहीं उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ( Rhea chakraborty ) से भी पुलिस ने 11 घंटें पूछताछ की।