scriptआर्टिस्ट ने Sushant की खूबसूरत तस्वीर बनाकर दी उन्हें श्रद्धांजलि, चरणों फूल रख कर किया नमन, देखें वीडियो | Artist Shikha Sharma Paid To Tribute Sushant Singh Rajput by Painting | Patrika News
बॉलीवुड

आर्टिस्ट ने Sushant की खूबसूरत तस्वीर बनाकर दी उन्हें श्रद्धांजलि, चरणों फूल रख कर किया नमन, देखें वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Death ) के देहांत से मायूस उनके फैंस
शिखा शर्मा ( Shikha Sharma ) आर्टिस्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की बनाई खूबसूरत पेटिंग
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ( Video viral on social media ) वीडियो

Jun 21, 2020 / 08:57 am

Shweta Dhobhal

Sushant Singh Rajput Painting

Sushant Singh Rajput Painting

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत ( Sushnat Singh Rajput ) का महज 34 साल में चले जाना सबको काफी परेशान और हैरान कर रहा है। सुशांत को दुनिया से गए हो आज पूरे सात दिन हो गए हैं लेकिन आज भी उनके चाहने वालों के आंसू रोके नहीं रूक रहे हैं। सोशल मीडिया ( Social Media ) के हर प्लेटफॉर्म पर उनके फैन्स अलग-अलग तरह से उनके लिए अपना प्यार दिखा रहे हैं। उनकी पुरानी तस्वीरें ( Throwback photos ), वीडियोज ( Video’s ) यहां तक कि उनकी फिल्मों के डायलॉग्स ( Sushant movies dialogue ) के जरिए वह सुशांत को याद कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी पेंटिग बनाते हुए एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

शिखा शर्मा ( Shikha Sharma ) नाम की लड़की जो कि एक पेटिंग आर्टिस्ट ( Painting Artist ) है। उन्होंने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के निधन ( Tributes to Sushant Sing by painting ) पर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी पेंटिग बनाई है। जिसकी वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम ( Shikha Sharma ) पर भी शेयर की है। वीडियो में आपको दिखाई देगा की सारे रंग बिखरे हुए हैं लेकिन जैसे-जैसे आर्टिस्ट शिखा उन फैले हुए रंगों को हाथ से समेटना शुरू करती हैं तो सामने नज़र आने लगते हैं सुशांत सिंह राजपूत। वीडियो में सुशांत की तस्वीर को बनाते हुए उनकी आखिरी फिल्म ‘छिछोरे’ ( chichore ) का गाना ‘खैरियत’ ( khairiyat ) आपको सुनाई देगा। वीडियो के अंत में शिखा सुशांत के पैरों के पास गुलाब की पंखुड़िया रख कर उनके सामने हाथ जोड़ती है। वीडियो को देख आंख भर आती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखी जा रही है।

बता दें 14 जून की दोपहर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई के घर में फांसी ( Sushant Singh Rajput Suicide ) लगाकर खुदखुशी कर ली थी। बताया जा रहा था वह काफी लंबे समय से डिप्रेशन ( Depression ) से गुज़र रहे थे। सुशांत सुसाइड केस में अब धीरे-धीरे कई खुलासे होते जा रहे हैं। जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री ( Bollywood Industry ) के कई नामचीन लोगों का शामिल है। जांच के दौरान डायरेक्टर करण जौहर ( Karan Johar ), सलमान खान ( Salman Khan ), एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) और संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bansali ) के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। यही नहीं उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ( Rhea chakraborty ) से भी पुलिस ने 11 घंटें पूछताछ की।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आर्टिस्ट ने Sushant की खूबसूरत तस्वीर बनाकर दी उन्हें श्रद्धांजलि, चरणों फूल रख कर किया नमन, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो