बॉलीवुड

‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद आर्टिस्ट ने अपने खून से बनाया पोस्टर, विवेक अग्निहोत्री ने लोगों से किया ऐसा न करने का अनुरोध

‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद लोग इस फिल्म का अपने-अपने अंदाज में सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे ही इस फिल्म को देखने के बाद एक आर्टिस्ट ने अपने खून से फिल्म का पोस्टर बना दिया।

Mar 24, 2022 / 01:38 pm

Archana Keshri

‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद आर्टिस्ट ने अपने खून से बनाया पोस्टर, विवेक अग्निहोत्री ने लोगों से किया ऐसा न करने का अनुरोध

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर चर्चा में बने हैं। इस फिल्म की जहां एक ओर कुछ लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग इसे सिर्फ और सिर्फ एक प्रोपेगेंडा का नाम दे रहे हैं। लोग इस फिल्म का अपने-अपने अंदाज में सपोर्ट करते भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश की विदिशा में रहने वाली एक आर्टिस्ट ने इस फिल्म को सपोर्ट करने के लिए अपने खून से पोस्टर बना डाला है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का बोलबाला है। लोग इस फिल्म को लेकर कई तरह के पोस्ट शेयर कर चुके हैं। जैसे कोई इस फिल्म में दिखाई गई घटनाओं की सच्ची कहानी लोगों को सुनाते नजर आ रहे हैं, तो कोई इस फिल्म की तारीफें करता नजर आ रहा है। इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं हट रहे। कुछ स्टार्स इस फिल्म का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं और इसका प्रचार भी कर रहे हैं। तो कुछ इस फिल्म को मुस्लिमों के प्रति भड़काऊ और नफरत फैलाने वाली कह कर इसका विरोध भी कर रहे हैं।
मगर इसी बीच हमने अपने पाठकों को एक ऐसी खबर दी थी जिसे खुद विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया है। दरअसल, मध्यप्रदेश की विदिशा में रहने वाली आर्टिस्ट मंजू सोनी ने इस फिल्म को देखने के बाद अपने खून से पोस्टर बना दिया। अपने खून से उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के पोस्टर में छपे हर एक स्टार के चेहरे बनाए हैं।

यह भी पढ़ें

#TheKashmirFiles को propaganda फ़िल्म बता रहे है लोगों को अनुपम खेर ने दिया तगड़ा जवाब, 24 मासूमों की हत्याओं वाला रियल विडियो शेयर कर दिखाया सच

इस पोस्टर की खून से बनाई गई तस्वीर को ट्वीट करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया और लिखा, “OMG! अविश्वसनीय। मैं नहीं जानता कि क्या कहूं…मंजू सोनी जी को कैसे धन्यवाद दूं। @manjusoni आपको शत शत प्रणाम। कृतज्ञता। अगर कोई उसे जानता है, तो कृपया उसके संपर्क मेरे साथ DM में शेयर करें। #RightToJustice”
https://twitter.com/manjusoni?ref_src=twsrc%5Etfw
इस ट्वीट के जरिए वो आर्टिस्ट को धन्यवाद करने के लिए लोगों से उनका संपर्क मांगते नजर आ रहे हैं। तो वहीं उन्होंने एक दूसरा ट्वीट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लोगों से इस तरह का जोखिम उठाने के लिए मना किया है। उन्होंने इस ट्वीट को टैग करते हुए दूसरे ट्वीट में लोगों से गुजारिश की है की, “हालांकि मैं भावनाओं की सराहना करता हूं लेकिन मैं लोगों से बहुत गंभीरता से अनुरोध करता हूं कि ऐसा कुछ भी करने की कोशिश न करें। ये अच्छी बात नहीं है।”
https://twitter.com/vivekagnihotri/status/1506886767525335040?ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें, ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कहानी 90 के दशक में हुए कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बेस्ड है। 19 जनवरी, 1990 को कश्मीर घाटी में हिंदुओं का सबसे ज्यादा पलायन हुआ था। फिल्म में लीड किरदार अनुपम खेर और भाषा सुम्बली ने निभाया है। इनके अलावा पुनीत इस्सर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और मृणाल कुलकर्णी ने भी बेहतरीन काम किया है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 13 दिन में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है।

यह भी पढ़ें

रूस ने हॉलीवुड का किया बायकॉट, बॉलीवुड और टॉलीवुड का किया स्वागत, पर्दे पर ‘राधे श्याम’ के साथ छा रहे प्रभास

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद आर्टिस्ट ने अपने खून से बनाया पोस्टर, विवेक अग्निहोत्री ने लोगों से किया ऐसा न करने का अनुरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.