5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीरी सिंगर का आरोप: आर्टिकल 370 हटने के बाद मकान मालिक ने नहीं घुसने दिया घर में, दोस्त भी नहीं कर रहे बात

उनका मानना है कि ऐसा कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) हटने की वजह से हुआ है।

2 min read
Google source verification
Aadil gurezi

Aadil gurezi

इंटरनेट पर सिंगिंग सेंसेशन बन चुके गायक आदिल गुरेजी (Aadil gurezi) का कहना है कि उन्हें मुंबई में कोई भी किराए का घर देने को तैयार नहीं है। उनका मानना है कि ऐसा कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने की वजह से हुआ है। बता दें कि आदिल कश्मीरी मूल के हैं और मुंबई में रहकर काम करते हैं। सिंगर का कहना है कि 5 अगस्त, 2019 को जब आर्टिकल 370 हटाया गया था, उस वक्त वो उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज एरिया स्थित अपने घर में थे। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें मुंबई वापस आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सिंगर के मुताबिक जब वो 5 सितंबर को मुंबई वापस आए तो वे जिस मकान में किराए से रह रहे थे, उन्हें उसमें जाने से रोक दिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि मकान मालिक ने उन्हें घर खाली करने के लिए कहा। ऐसे में आदिल ने पुलिस की सहायता ली, तब जाकर वो मकान में जा पाए।

साथ ही उनका कहना है कि उनके दोस्त और बाकी लोग भी उनसे बातचीत नहीं कर रहे हैं। बता दें कि आदिल, इंटरनेट पर सिंगिंग सेंसेशन बने हैं। उनकी वीडियोज को यूट्यूब पर करोड़ों लोग देखते हैं। उन्होंने कश्मीरी म्यूजिक को नई दिशा, आकार और स्टाइल दिया है। आदिल कश्मीर के यंग लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं।