अरशद वारसी के बेटे का लुक देख हैरान हुए फैंस (Arshad Warsi Son Zeke Warsi Video)
अरशद वारसी चंदू चैंपियन के प्रीमियर पर अपने बेटे और बेटी जेने जोई के साथ पहुंचे थे। अब अरशद वारसी के बेटे को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें पिता की कॉपी बता रहे हैं। जेके अगस्त में 20 साल के होने वाले हैं, पर वह 19 साल में ही पिता जैसे दिखने लगे हैं। वही कठ काठी और हाइट देख हर कोई हैरान हो रहा है। जेके वारसी का जो वीडियो सामने आया है उसमें उन्होंने कानों में बाली पहनी हुई है। ग्रे शर्ट और ब्लैक पैंट पहने वह एक दम अरशद वारसी जैसे नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें