बॉलीवुड

अरशद वारसी के बेटे का लेटेस्ट Video वायरल, फैंस हुए हैरान, बोले- ये तो बाप की तरह…

Arshad Warsi Son Zeke Warsi Video: अरशद वारसी के बेटे जेके वारसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है। फैंस लेटेस्ट लुक से काफी हैरान हैं।

मुंबईJun 14, 2024 / 11:21 am

Priyanka Dagar

Arshad Warsi Son Zeke Warsi

Arshad Warsi Son Zeke Warsi Video: बॉलीवुड के एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन आज यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म का एक दिन पहला गुरुवार को प्रीमियर रखा गया था। इसमें कई बड़े-बड़े सितारें पहुंचे थे। इसी बीच जिन पर सभी लोगों की निगाहे ठहर गई, वह थे अरशद वारसी के बेटे जेके वारसी। फैंस एक्टर के बेटे को देख काफी हैरान रह गए। हर कोई वीडियो सामने आने के बाद अलग-अलग रिएक्शन दे रहा है।

अरशद वारसी के बेटे का लुक देख हैरान हुए फैंस (Arshad Warsi Son Zeke Warsi Video)

अरशद वारसी चंदू चैंपियन के प्रीमियर पर अपने बेटे और बेटी जेने जोई के साथ पहुंचे थे। अब अरशद वारसी के बेटे को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें पिता की कॉपी बता रहे हैं। जेके अगस्त में 20 साल के होने वाले हैं, पर वह 19 साल में ही पिता जैसे दिखने लगे हैं। वही कठ काठी और हाइट देख हर कोई हैरान हो रहा है। जेके वारसी का जो वीडियो सामने आया है उसमें उन्होंने कानों में बाली पहनी हुई है। ग्रे शर्ट और ब्लैक पैंट पहने वह एक दम अरशद वारसी जैसे नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

मलाइका अरोड़ा ब्रेकअप के बाद जिंदगी में बढ़ रही आगे, लेटेस्ट पोस्ट में लिखा- कभी हार…

सोशल मीडिया पर जो कमेंट आ रहे हैं, वह भी काफी अनोखे हैं। एक यूजर ने लिखा- “अरे सर्किट की कॉपी।” दूसरे ने लिखा, “बेटा है या बाप।” तीसरे ने लिखा, “बेहद प्यारी फैमिली।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हाइट भी सेम, बेटा बाप लग रहा है और बाप बेटा नजर आ रहा है।”

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अरशद वारसी के बेटे का लेटेस्ट Video वायरल, फैंस हुए हैरान, बोले- ये तो बाप की तरह…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.