दरअसल, ,स्वरा अपने ट्वीट में लिखती है कि हम हिंदुत्व आतंक को लेकर सहमत नहीं हो सकते हैं और वहीं तालिबान आतंक से सभी हैरान है और इससे तबाह हो सकते हैं .. और हम #तालिबान आतंक को लेकर चिल नहीं रह सकते और फिर #हिंदुत्व आतंक को लेकर नाराज़ और क्रोधित हों! हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़क या उत्पीड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए। वहीं अपने दूसरे ट्वीट में सफाई देते हुए स्वारा लिखती हैं कि अमेरिकी साम्राज्यवाद के बावजूद #तालिबान हमारी बारीकियों के लायक नहीं है .. जो गलत है और इसकी आलोचना की जानी चाहिए। लेकिन तालिबान बारीकियों के लायक नहीं है। उनकी कई सारी बुराइयों और गलत कामों को पहचानो!
वहीं स्वारा के इस ट्वीट के बाद हंगामा मच गया और यूजर्स द्वारा उनको गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी। स्वरा भास्कर के ट्वीट ने कई लोगों को आहत किया है। उन्हें लगता है कि यह हिंदुओं का अपमान है और ये ट्वीट नफरत फैलाने वाला है।जैसा कि हम जानते हैं कि देश के कई हिस्सों में काफी ध्रुवीकरण हो रहा है और हम इसे ट्विटर पर भी देख सकते हैं। यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रियां…