बॉलीवुड

डिजाइनर Arpita Mehta की ड्रेस पहन इतराईं एक्ट्रेसेस, बोल्ड और हॉट लुक से रंगा सोशल मीडिया

सेलेब डिजाइनर अर्पिता मेहता ( Arpita Mehta ) ने इंडस्ट्री में पूरे किए 10 साल
सेलिब्रेट करने के लिए बनाई कॉफी टेबल बुक ‘द मिरर’
एक्ट्रेसेस के बिंदास और हॉट पोज किए कैप्चर

Feb 03, 2021 / 10:53 pm

पवन राणा

मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स डिजाइनर अर्पिता मेहता ( Arpita Mehta ) को इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए अर्पिता ने एक कॉफी टेबल बुक ‘द मिरर’ तैयार की है। इसमें सोनम कपूर, मलाइका अरोड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, तारा सुतारिया, कियारा आडवाणी, माधुरी दीक्षिति, वाणी कपूर, समांथा सहित कई एक्ट्रेसेस को फीचर किया गया है। इनमें से कुछ एक्ट्रेसेस ने अपने सोशल मीडिया पर अर्पिता के डिजाइन किए ड्रेसेस में तस्वीरें शेयर की हैं।

खुले बाल और मल्टीकलर ड्रेस में मलाइका अरोड़ा की फोटोज वायरल, फिट बॉडी के मुरीद हुए फैंस

सोनाक्षी सिन्हा इस ड्रेस में हॉट पोज देती नजर आ रही हैं।

sonakshi_sinha_dress.png
वाणी कपूर अर्पिता के डिजाइन इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

vaani_kapoor_dress.png

अर्पिता की डिजाइनर ड्रेस में सोनम कपूर। बहुत कम फोटोज ऐसे होते हैं जिनमें सोनम फिल्मी पोज देती नजर आती हैं, उनमें से ये फोटोज भी हैं।

इस फिल्मकार को भा गई थी नरेन्द्र चंचल की आवाज, पहले गाने से ही मचा दी थी बाॅलीवुड में धूम

sonam_kapoor_dress.png
मलाइका अरोड़ा ने अर्पिता के इस डिजाइनर वियर में बिंदास पोज दिए हैं।

mallika_arora_dress.png
अनन्या पांडे की ड्रेस और अंदाज मलाइका से मिलता जुलता है।

ananya_pandey__dress.png
तारा सुतारिया ने अर्पिता की इस कॉफी टेबल बुक में फीचर होने पर खुशी जताई है।
tara_sutharia__dress.png
कियारा आडवाणी, माधुरी दीक्षित और समांथा के लुक भी कॉफी टेबल बुक में फीचर किए गए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / डिजाइनर Arpita Mehta की ड्रेस पहन इतराईं एक्ट्रेसेस, बोल्ड और हॉट लुक से रंगा सोशल मीडिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.