खान परिवार ने अर्पिता ने बेटी का नाम आयत रखा है। सामने आई तस्वीर में सलमान खान आयत के माथे को चूमते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि सलमान ने अपने 54वें जन्मदिन पर मीडिया के सामने केक काटा। इसके अलावा सलमान को बधाई देने के लिए हजारों फैंस उनके अपार्टमेंट के बाहर पहुंचे । सलमान अपने फैंस से मिलने के लिए बालकनी पर आए । उन्होंने हाथ हिलाकर सबको धन्यवाद किया। इस बीच सलमान खान की आंखों से आंसू भी छलक उठे थे।
वहीं अपनी बहन अर्पिता की डिलीवरी की वजह से सलमान ने कोई बर्थडे पार्टी नहीं रखी। इस वक्त सभी लोग अर्पिता की देखभाल में लगे हुए हैं। सलमान ने अपनी भांजी का नाम आयत रखने की वजह भी बताई थी। दरअसल, सलमान के मुताबिक उनके पिता सलीम खान अपनी बेटियों का नाम सिफारा और आयत रखना चाहते थे। तो जब अर्पिता की बेटी हुई तो ये नाम उनका रखा गया। आपको बता दें कि सलमान दूसरी बार मामा बने हैं। इससे पहले अर्पिता ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम आहिल है।